scriptTarot Horoscope 1January 2025: नए साल 2025 पर 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ के साथ-साथ करोबार में होगी वृद्धि | Tarot Horoscope 1 January 2025 Luck of 4 zodiac signs will shine there will be growth business along with financial gain | Patrika News
राशिफल

Tarot Horoscope 1January 2025: नए साल 2025 पर 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ के साथ-साथ करोबार में होगी वृद्धि

Tarot Horoscope 1January 2025: नए साल के दिन चार राशियों सिंह, तुला, कुंभ और मीन को नौकरी पेशा के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विकास के नए मार्ग खुलेंगे।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 04:57 pm

Sachin Kumar

Tarot Horoscope 1January 2025
Tarot Horoscope 1January 2025: टैरो कार्ड सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में जानकारी देता है। इससे लोगों अच्छे-बुरे समय के बारे में पता चलता है। साथ ही यह इंसान को सचेत करने में मददगार साबित होता है। आइए जानते है प्रसिद्ध टैरो रीडर नीतिका शर्मा से नए साल 1 जनवरी 2025 का राशीफल।

मेष

टैरो रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार नए साल 2025 के पहले दिन यानि 1 जनवरी को मेष राशि के विद्यार्थियों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप अपनी बुद्धिमानी से स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब होंगे। इसके साथ ही आपकी संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी।

वृषभ

टैरो कार्ड्स के मुताबिक वृषभ राशि के लोग नए साल के शुभ दिन पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। बदलता मौसम सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। माता- पिता से अनबन होने की संभावना है। अनावश्यक क्रोध न करें। मानसिक संतुलन बनाकर रखें। इसके साथ ही कि निर्णय लेने में सावधानी बरतें।

मिथुन

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के जातकों को आज के दिन सोच समझकर बोलने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखें की आपकी वाणी से कोई आहत न हो यदि आप अपने शब्दों पर नियंत्रण नहीं रखेंगे तो आप अच्छे अवसर खो सकते हैं। साथ ही यह किसी विवाद की वजह बन सकती है।

कर्क

टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कर्क राशिवालों को नए साल पर अपना रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। लेकिन संतान की ओर से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर आज का दिन यह एक मिश्रित समय है।

सिंह

टैरो रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन आय के मामले मे नए स्रोत प्रदान करेगा। आपका शांत चित्त आज कई परेशानियों से बचाएगा। साथ ही आपके यश मान प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी।

कन्या

टैरो कार्ड्स के अनुसार कि कन्या राशिवालों के लिए आज व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। किसी नए उत्पाद या सेवा को शुरू करने में सफलता मिलेगी। कारोबार का विस्तार करने के लिए समय अनुकूल है।

तुला

प्रसिद्ध टैरो रीडर नीतिका शर्मा के अनुसार तुला राशिवालों के लिए समय बहुत ही लाभदाय रहने वाला है। व्यापार मालिकों और नौकरी पेशा दोनों के लिए धन लाभ का समय है। इस अवधि में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे।

वृश्चिक

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशिवालों को पारिवारिक सुख व धन में वृद्धि होगी। इस समय आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और काफी समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से निजात मिलेगा।

धनु

टैरो कार्ड के मुताबिक आज धनु राशि के लोगों के लिए नए कार्य संपादित होंगे। इसके साथ ही आज आपको जटिल समस्याओं का समाधान मिलेगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा ।

मकर

टैरो रीडर के मुताबिक मकर राशिवालों के लिए 1 जनवरी 2025 यानि नए साल का पहला दिन घर, गृहस्थी, दाम्पत्य से संबंधित मामलों का तनाव कम होगा। नवीन कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा।

कुंभ

नए साल पर कुंभ राशि के जातकों का मानसिक तनाव भी कुछ कम होगा। संतान से संबंधित समस्याएं भी काफी कम हो जाएंगी। इसके साथ ही राजकीय कार्यों में लाभ होगा।

मीन

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशिवालों का आज भाग्य और धर्म आदि बातों पर ध्यान केंद्रित होगा। आजीविका के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। उत्तरार्द्ध में लोकप्रियता दुबारा बुलंदियों पर होगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tarot Horoscope 1January 2025: नए साल 2025 पर 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ के साथ-साथ करोबार में होगी वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो