Lucknow Slum Kid’s: यूपी के अनाथ बच्चों का कमाल, दान के कपड़ों से बनाया सब्यासाची की तरह ब्राइडल ड्रेस, लोग खूब कर रहे तारीफ
Lucknow Slum Kid’s: यूपी के लखनऊ में अनाथ गरीब बच्चों ने दान दिए गए कपड़ों से बना दिया ब्राइडल ड्रेस, जिसे देख कर फैशन डिजाइनर और फैशन इंडस्ट्री सराहना करते नहीं थक रहे।
Lucknow Slum Kid’s: कहते हैं अभाव ही आविष्कार की जननी है, ठीक वैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हाल ही में लखनऊ के स्लम के बच्चों का दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा तैयार किए गए दुल्हन के परिधानों को अपनी अदाओं से दिखाते हुए नजर आ रही हैं। फैशन इंडस्ट्री के डिजाइनर उनकी कला की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
हम सभी जानते हैं कि फैशन इंडस्ट्री में सब्यसाची मुखर्जी एक ब्रांड की तरह चमकते हैं। अपने शानदार डिजाइनों से यह ब्रांड न केवल अपनी पहचान बनाया है, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक शिल्प कौशल को भी बढ़ावा दिया है। सब्यसाची की पोशाकों से प्रेरित होकर लखनऊ के स्लम में रहने वाले बच्चों ने पारंपरिक दुल्हन परिधान बना डाला। वीडियो में ये बच्चें अपने बनाए गए ड्रेस को मॉडल की तरह कैमरे के सामने प्रस्तुत करते हुए आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं।
Innovation for Change NGO से पता चला कि इस वीडियो को 15 साल के बच्चों ने मिलकर बनाया है, जो अपनी अद्भुत कला को कैमरे में कैद कर दुनिया को हैरान करना चाहते थे। वीडियो में दिखाई दे रही 15 से 17 साल की लड़कियां दान किए गए कपड़ों से डिज़ाइन किए गए पोशाकों में मॉडलिंग करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने सब्यसाची के असली वीडियो को रीक्रिएट करके अपनी कला को प्रस्तुत किया। आइए, अब एक नजर डालते हैं नमी ब्रांड सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन के असली वीडियो पर।
सब्यसाची मुखर्जी ने वीडियो को सराहा
बच्चों के कौशल, कला, और प्रयास से प्रभावित होकर सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया और दिल वाली इमोजी शेयर कर उन्हें विजेता घोषित किया। उसके बाद से वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया और लोगों का बेहिसाब प्यार मिलने लगा। यही नहीं, नेटिज़न्स से भी ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं। आदित्य राव हैदरी ने भी दिल वाली इमोजी और कमेंट के साथ सराहा। एक यूजर ने कमेंट किया, “इसे कला कहा जाता है,” और दूसरे यूजर्स ने कहा, “समावेशी होने का सबसे अच्छा उदाहरण है,” और अन्य ने कहा, “यह अब तक की सबसे अच्छी सोशल मीडिया वीडियो है।”