कजरी तीज को कजली तीज (Kajli Teej) या बड़ी तीज (Badi Teej) के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि बड़ी तीज के दिन सभी देवी-देवता शिव-पार्वती की पूजा करते हैं. हिन्दू धर्म को मानने वाली सुहागिन स्त्रियों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है. यही नहीं जो कुंवारी लड़कियां सुयोग्य वर चाहती हैं वे भी इस व्रत को रखती हैं. मान्यता है कि कजरी तीज का व्रत करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है और पति की उम्र लंबी होती है. कहा जाता है कि कोई कुंवारी कन्या अगर पूरे तन-मन से इस व्रत के रखे तो उसे सुयोग्य वर प्राप्त होता है. सबसे पहले सुबह-सवेरे उठकर स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. याद रहे कजरी तीज का व्रत निर्जला होता है.