scriptयूपी बोर्ड : 6.20 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 318 नकलची पकड़े गए नकलची | UP Board : 6.20 lakh students skipped exam, 318 cheaters caught | Patrika News
परीक्षा

यूपी बोर्ड : 6.20 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 318 नकलची पकड़े गए नकलची

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अब तक 6 लाख 20 हजार 774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि अलग-अलग जिलों में 318 नकल करते हुए पकड़े गए।

Feb 26, 2019 / 05:00 pm

जमील खान

UP Board Exam 2019

UP Board 2019

एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की गत सात फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अब तक 6 लाख 20 हजार 774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि अलग-अलग जिलों में 318 नकल करते हुए पकड़े गए। बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 4525 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें हाईस्कूल के 220 और 4305 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

इस प्रकार सात फरवरी से अब तक कुल 6 लाख 20 हजार 774 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को बाय-बाय और टाटा किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीड़एिट की सम्पादित परीक्षाओं में अब तक 318 परिक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। सोमवार को सम्पादित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में केवल इंटरमीडिएट की परीक्षा में तीन छात्रों को नकल करते पकडा गया। परीक्षा के दौरान सोमवार को तीन परीक्षार्थी और एक व्यवस्थापक समेत अब तक प्रदेश में विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ 51 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Hindi News / Education News / Exam / यूपी बोर्ड : 6.20 लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, 318 नकलची पकड़े गए नकलची

ट्रेंडिंग वीडियो