scriptSSC MTS 2019 : दसवीं पास वालों के लिए निकली 10 हजार पदों की भर्ती, परीक्षा 2 अगस्त से | SSC MTS 2019 : Notification for 10 thousand posts soon | Patrika News
परीक्षा

SSC MTS 2019 : दसवीं पास वालों के लिए निकली 10 हजार पदों की भर्ती, परीक्षा 2 अगस्त से

SSC MTS 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) अगले महीने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Multi Tasking Staff (MTS) (Non-Technical) के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी।

Mar 28, 2019 / 04:38 pm

जमील खान

SSC MTS 2019

SSC MTS 2019

SSC MTS 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) अगले महीने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Multi Tasking Staff (MTS) (Non-Technical) के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। SSC की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, MTS 2019 अधिसूचना 22 अप्रेल, 2019 को जारी होगी। इसके अलावा, उम्मीदवार 22 मई, 2019 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS 2019 : परीक्षा तारीख
वहीं, आयोग SSC MTS 2019 भर्ती परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित करेगा। इसके अलावा, SSC MTS 2019 paper II 17 नवंबर, 2019 को आयोजित होगा।

SSC MTS 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 10 हजार से अधिक

शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से क्लास 10 की परीक्षा पास कर रखी हो। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार करना होगा।

SSC MTS 2019 : उम्र सीमा
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

SSC MTS 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘SSC MTS 2019’ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें

-मांगी गई सारी जानकारियां ीारें

-जरूरी दस्तावेज और इमेज अपलोड करें

-सबमिट पर क्लिक करें

आवेदन फीस
-सामान्य और ओबीसी : 100 रुपए

-महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक : कोई फीस नहीं

नोट : आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड (SBI challan) के जरिए भरी जा सकती है।

SSC MTS 2019 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को Paper 1 में आए अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। Paper 2 केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा। Paper-I में कट ऑफ और Paper-I-2 में क्वालीफाइंग अंक प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग अलग हो सकते हैं। प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 में उनके आधार पर किया जाएगा, बशर्ते उन्होंने पेपर 2 में तय बुनियादी योग्यता मानकों को पूरा किया हो।

जरूरी तारीखें
-आधिकारिक नोटिफिकेशन : 22 अप्रेल

-अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 22 मई

-एडमिट कार्ड : परीक्षा से दस दिन पहले जारी किया जाएगा

Hindi News / Education News / Exam / SSC MTS 2019 : दसवीं पास वालों के लिए निकली 10 हजार पदों की भर्ती, परीक्षा 2 अगस्त से

ट्रेंडिंग वीडियो