scriptकश्मीर : इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं | Kashmir : Islamic University cancels exams | Patrika News
परीक्षा

कश्मीर : इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के समूह संयुक्त प्रतिरोधक नेतृत्व (जेआरएल) के हड़ताल के आह्वान के बाद इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) ने सोमवार को अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी।

Nov 26, 2018 / 07:51 pm

जमील खान

IUST

IUST

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के समूह संयुक्त प्रतिरोधक नेतृत्व (जेआरएल) के हड़ताल के आह्वान के बाद इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) ने सोमवार को अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी। घाटी में पिछले एक सप्ताह के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में आतंककारियों के मारे जाने को लेकर जेआरएल के हड़ताल के आह्वान के कारण कश्मीर यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर के छात्र भी विश्वविद्यालय नहीं जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी के अधिकतर कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाएं बाधित हैं। आईयूएसटी के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। इलेक्ट्रानिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के वाइवा और प्रेजेंटेशन को मंगलवार के लिए पुन: निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में कक्षा कार्य भी स्थगित है। कश्मीर यूनिवर्सिटी और सेंट्रल कश्मीर यूनिवर्सिटी ने हालांकि कक्षाएं स्थगित करने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन छात्र हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय नहीं जा रहे हैं।

Hindi News / Education News / Exam / कश्मीर : इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने स्थगित की परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो