उल्लेखनीय है कि हर वर्ष सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी भाग लेते हैं। इस वर्ष भी ३१ लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने सभी स्कूल को प्रत्येक परीक्षा के २४ घंटे में विद्यार्थियों से फीडबैक लेने को कहा है। इसके तहत विद्यार्थी पेपर के आउट ऑफ कोर्स होने, स्तरहीन सवाल पूछने, भाषागत त्रुटियां, पेपर को ज्यादा बोझिल या सरल बनाने जैसी शिकायतें और अपने सुझाव दे सकेंगे। स्कूल को विद्यार्थियों की शिकायतें/ सुझाव को ई-मेल से बोर्ड को भेजना होगा। बोर्ड इस फीडबैक को विशेषज्ञों के पास भेजकर उनसे जांच कराएगा।
फेक न्यूज पर जारी किए थे नए नियम
परीक्षाओं में बढ़ती नकल तथा धांधली की प्रवृत्ति को देखते हुए बोर्ड इस बार विशेष ऐहतियात बरत रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों के लिए दिशा निर्देशों की एक विशेष सूची जारी की थी। इसके तहत छात्रों तथा उनके अभिभावकों को सलाह दी गई थी कि किसी भी तरह की जानकारी अथवा खबर की पुष्टि के लिए वो सोशल मीडिया पर भरोसा न करें वरन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.nic.in/ अथवा http://cbseacademic.nic.in/ पर देखें।
10 मई तक आ जाएगा रिजल्ट
माना जा रहा है कि इस बार यदि सब कुछ सही रहा तो बोर्ड शीघ्र ही परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित कर देगा। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 20 अप्रैल तक दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के सभी एग्जाम पेपर्स का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस बार 10 मई 2019 के पहले दोनों कक्षाओं के सभी संकायों के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।