इस बार फिजिकल टेस्ट में होंगे ये बदलाव
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए मैदानों को जरूरी सुविधा से लैस किया जा रहा है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को अधिक विश्ववसनीय बनाने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन एआई के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही फिजिकल टेस्ट के केंद्र पर अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन आधार कार्ड से भी किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट दिसंबर में होगा।
कब आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम
रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि परिणाम नवंबर के तीसरे सप्ताह मे जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी किए जाएंगे। कटऑफ लिस्ट के मुताबिक, टॉप रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।