scriptRajasthan Board Exam Datesheet 2025: फरवरी में शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब जारी होगी डेटशीट | Rajasthan Board Exam 2025 Rajasthan Board 10th-12th exams will start in February | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: फरवरी में शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब जारी होगी डेटशीट

Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: पिछले साल यानी साल 2024 की बात करें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर…

जयपुरNov 22, 2024 / 12:50 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Board Exam 2025

Rajasthan Board Exam 2025

Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर जरुरी अपडेट सामने आ रही है। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी 2025 में किया जा सकता है। बोर्ड की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह अहम अपडेट है। बोर्ड के तरफ से अभी डेटशीट जारी नहीं की गई है, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीखे जारी कर दी जाएगी। फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि Rajasthan Board Exam 2025 फरवरी में आयोजित किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Constable 2024 Result Out: जारी हुआ यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम, इस लिंक से सीधे चेक करें रिजल्ट

कब जारी होगी डेटशीट?(Rajasthan Board Class 10th, 12th Datesheet 2025)

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजस्थान बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीना में किया जाएगा। अभी तक परीक्षा की तारीखे तय नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही 10th, 12th Datesheet 2025 तैयार कर लिए जाएगा और दिसंबर के अंत में या जनवरी महीने में Datesheet जारी कर दी जाएगी। ajasthan Board Class 10th, 12th Datesheet आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जारी की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Constable Result Cut Off: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम में किस कैटेगरी का कितना रहा कटऑफ?

Rajasthan Board Exam 2025: पिछले साल कब हुआ था परीक्षा का आयोजन?


पिछले साल यानी साल 2024 की बात करें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चली थी, वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 9 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। उस साल 10वीं में दौसा की रहने वाली गुड़िया मीना ने टॉप किया था। वहीं कक्षा 12वीं की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम का 96.88 प्रतिशत रिजल्ट रहा था और साइंस स्ट्रीम का 97.75 और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा था।

Hindi News / Education News / Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: फरवरी में शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब जारी होगी डेटशीट

ट्रेंडिंग वीडियो