scriptExam Guidelines: BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन्स | BPSC TRE 3.0 Exam starts Today, See the Exam Guidelines | Patrika News
परीक्षा

Exam Guidelines: BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन्स

Exam Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो परीक्षा देने जाने वाले हैं, वे सबसे पहले गाइडलाइन्स पढ़ लें। 

पटनाJul 19, 2024 / 10:41 am

Shambhavi Shivani

Exam Guidelines BPSC TRE 3.0
Exam Guidelines: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो परीक्षा देने जाने वाले हैं, वे सबसे पहले गाइडलाइन्स पढ़ लें। 
यह भी पढ़ें

CUET रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर क्या है JNU और डीयू की प्लानिंग, कब शुरू होंगे क्लासेज

देखें ये गाइडलाइन्स (Exam Guidelines)

इस बार प्रश्न पत्र के कई सेट तैयार किए गए हैं और पेपर शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले तय होगा कि कौन सा सेट किस अभ्यर्थी को बांटा जाएगा। 
अलग-अलग दिन के पेपर अलग रंग के होंगे। कौन से दिन कौन से रंग का पेपर आएगा, ये भी पेपर शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले तय होगा। 

परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे पहले रिपोर्ट करें 
अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड पर बार कोड लगा होगा। इस बार कोड की स्कैनिंग होगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। साथ ही उन्हें प्रवेश पाने के लिए ई एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र रखना होगा। 
मोबाइल, घड़ी या अन्य गैजेट्स साथ में न रखें 

अभ्यर्थियों के पास ब्लू या ब्लैक बॉल पेन होना चाहिए

ओएमआर शीट में रोल नंबर दर्ज करना जरूरी है

दो प्रमाणित फोटोग्राफ में एक रंगीन फोटो एडमिट कार्ड पर चिपकाएं और एक अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं। अपना आधार कार्ड रखना न भूलें। संबंधित दस्तावेज मिलान के बाद ही प्रवेश मिलेगा। 
हर शिफ्ट के अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा के लिए ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ केंद्र ले जानी होगी। परीक्षा के दौरान उसे हस्ताक्षर करके वहीं सौंपना होगा। 

6 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा (BPSC TRE 3.0)

बता दें, इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा (BPSC TRE 3.0) के लिए कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नालन्दा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, भागलपुर, सहरसा, कटिहार, पूर्णियां, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सारण, सीवान और गोपालगंज शामिल हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी वाहन जीपीएस युक्त होंगे और उनकी आवाजाही पर नजर रहेगी। 

Hindi News / Education News / Exam / Exam Guidelines: BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन्स

ट्रेंडिंग वीडियो