यूजी कला वर्ग रेगुलर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने जा रही है 19 फरवरी से शुरू होने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर राजस्थान विश्व विद्यालय प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यूजी स्वयंपाठी कला वर्ग की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होंगी तो यूजी कला वर्ग रेगुलर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही यूजी विज्ञान, वाणिज्य स्वयंपाठी और रेगुलर परीक्षार्थियों (UG Science, Commerce Self taught and Regular Examiners) की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस साल राविवि ने सरकारी कॉलेज (Government College) में परीक्षा केन्द्रों पर ज्यादा फोकस किया है जबकि निजी कॉलेजों में बहुत कम परीक्षा केन्द्र बनाए है।
प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो गए
नॉन कॉलेज परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जहां मिलने शुरू हो गए हैं वहीं, रेगुलर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह तक अपलोड कर दिए जाएंगे। इस साल करीब सवा पांच लाख परीक्षार्थियों के लिए 350 से ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पास के परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र दो दिन पहले पहुंचा दिए जाएंगे तो वहीं दूर के परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र 3 से 4 दिन पहले पहुंचाएंगे जाएंगे।