scriptCurrent Affairs क्लियर करने वाले सवाल-जवाब, जानिए आज के 5 प्रश्न | Current Affairs Knowledge know today's 5 questions | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

Current Affairs क्लियर करने वाले सवाल-जवाब, जानिए आज के 5 प्रश्न

Current Affairs : करंट अफेयर्स आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए महत्वपूर्ण हो गया। इसी कड़ी में आज हम करंट अफेयर्स से जुड़े पांच प्रश्न लेकर आये हैं।

जयपुरJun 29, 2024 / 12:18 pm

Manoj Kumar

Current Affairs Knowledge

Current Affairs Knowledge

Q 1 कौनसा राज्य सभी सरकारी भवनों में स्वचालित बाह्य डिफ्राइब्रिलेटर लगाने जा रहा है?

उत्तर प्रदेश सरकार ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफ्राइब्रिलेटर (शॉक मशीन) को सभी सरकारी भवनों में रखने जा रही है, जिससे हृदयाघात की स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके।

Q 2 किस संस्था ने हेल्दी रेसिपीज फॉर डिफेंस नामक बुक पब्लिश की है?

एफएसएसएआइ ने मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक का प्रकाशन किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और श्रम व रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इसका लोकार्पण किया।

Q 3 भारत की जी-20 अध्यक्षता को चिह्नित किए जाने वाले स्मारक सिक्कों का मूल्य क्या है?

जी-20 की अध्यक्षता को चिह्नित किए जाने वाले स्मारक सिक्कों का मूल्य 75 और 100 रुपए है। इनका वजन 35 ग्राम और इनका व्यास 44 एमएम होगा।

Q 4 किस निर्माण कंपनी मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पैकेज मिला है?

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना एमएएचएसआर-सी3 पैकेज मिला है। इसके दायरे में वायडक्ट, स्टेशन, पुल, सुरंग, डिपो और अन्य सहायक कार्य शामिल किए गए हैं।

Q 5 किस संस्था ने 100 माइक्रो साइट परियोजना शुरू की है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण संस्था ने 100 माइक्रो साइट परियोजना शुरू की हैं। इसका उद्देश्य देशभर में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को अपनाने में तेजी लाना है। इसमें लघु और मध्यम आकार की स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल की जाएंगी।

Hindi News/ Education News / Exam Tips & Tricks / Current Affairs क्लियर करने वाले सवाल-जवाब, जानिए आज के 5 प्रश्न

ट्रेंडिंग वीडियो