जान का नहीं हुआ नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को रोज़ाना की तरह पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस अफसरों पर कुछ अज्ञात लोगों ने एक विस्फोटक हथियार से हमला किया। यह विस्फोटक हथियार पुलिस की गाड़ी के पास में गिरा, जिससे धमाका हुआ। हालांकि दोनों ही पुलिस अफसरों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, पर उनकी गाड़ी को नुकसान पहुँचा।
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस बम हमले के मामले में स्ट्राबेन की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 28, 36 और 36 साल के तीन आदमियों को शहर की लोकल पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में गिरफ्तार किया है।
निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में सबसे कम उम्र की महिला अरबपति एलिज़ाबेथ होम्स को 11 साल की जेल
मामले की जांच हुई शुरू
शहर की लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस को जांच में एक कमांड वायर भी मिला है, जो हमले में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक हथियार का था। उन्होंने बताया कि भले ही इस हमले में किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, पर फिर भी एक भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना होना एक गंभीर मामला है।
हमले के पीछे किसका हाथ?
पुलिस के अनुसार इस हमले के पीछे सरकार की नीतियों की आलोचना करने वाले ग्रुप न्यू आईआरए (New IRA) का हाथ हो सकता है। यह ग्रुप पहले भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे चुका है।
अस्थिरता की स्थिति
नॉर्थेर्न आयरलैंड में इस समय अस्थिरता की स्थिति है। इसका कारण देश में ब्रेक्सिट के बाद व्यापार व्यवस्थाओं में तनाव के कारण लगभग पूरे साल से एक मज़बूत सरकारी तंत्र का अभाव है।