यात्रा कर रहे 29 वर्षीय युवक एक शख्स एडम ने दावा किया कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दो चाकुओं के साथ एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट की सुरक्षा भंग कर दी है और वह जल्द यहां से निकल जाए। एडम फ्लाइट से उतरने के बाद अपने सामान का इंतजार कर रहा था। तभी एक आपातकालीन अलर्ट जारी किया गया, इसमें कहा गया कि सभी यात्री जल्द से जल्द उस जगह को छोड़ दें। इसके बाद एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई।
मीडिया से बात करते हुए एडम ने कहा, “हमारा सामान अभी तक नहीं आया था। इसके बावजूद हमें एयरपोर्ट छोड़ना पड़ा।” यात्रियों को लगभग दो घंटे बाद वापस लौटने की अनुमति दी गई। पुलिस से पता चला उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से चाकू बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी गैटविक हवाई अड्डे पर इस तरह की वारदात हो चुकी है।
बीत साल दिसंबर में लंदन के गैटविक हवाईअड्डे पर ड्रोन मंडराते देखे गए थे। इस दौरान रनवे को 24 घंटे से अधिक समय तक बंद रखा गया था। जांच के बाद विमानों का परिचालन बहाल कर दिया गया था। हालांकि, इस दौरान क्रिसमस की छुट्टियों से पहले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में पुलिस का कहना था कि यह ड्रोन केवल परिचालन में बाधा डालने के लिए उड़ाए गए। गौरतलब है कि ड्रोन और एक विमान के बीच टक्कर होने की आशंका के चलते अधिकारियों को गैटविक हवाईअड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन रोकना पड़ा था। गैटविक यात्रियों की संख्या के लिहाज से ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।