कत्ल के वक्त अकेला नहीं था सराफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी और बच्चों के कत्ल के समय सराफ कमरे में अकेला नहीं था। उस वक्त उसके साथ कोई और भी मौजूद था। जांच में यह भी पता चला है कि एक अज्ञात नंबर से आरोपी की लगातार बात हो रही थी। ज्यादा बात होने के कारण जब पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह मुकेश या उसकी पत्नी का रिश्तेदार नहीं है, ना ही परिवार का हिस्सा है । जब उस नंबर की लोकेशन सोमवार सुबह चार बजे से नौ बजे तक की निकलवाई गई तो वह लोकेशन मुकेश पास उसी कमरे में मिली, जिसमें हत्या हुई है। अब पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता करने में जुटी हुई है। लगातार लोकेशन बदल रही है महिला
मुकेश के साथ कानपुर की महिला के संबंध होने की बात सामने आने के बाद पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। महिला को जानकारी होने पर वह लगातार लोकेशन बदल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला को गिरफ्तार किया जाएगा। मुकेश वर्मा ने सोमवार को करीब चार बजे अपनी पत्नी, दो बेटियों और इकलौते बेटे की हत्या करने के बाद रेलगाड़ी से कटने का प्लान तैयार किया था। इसके बाद मुकेश ने एक सुसाइड नोट इटावा के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर भेजा था। जिसमें अपने भाई अखिलेश वर्मा और अपने एक रिश्तेदार मनोज वर्मा, जो सीलमपुर दिल्ली का रहने वाला है, उसके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल सूत्रों के सूत्रों ने बताया है कि आरोपी इस निगरानी के बीच बहुत ही शातिर अपराधी के रूप में प्रतीत हो रहा है। वह सिर्फ डिप्रेशन में होने का ढोंग कर रहा है।