साइबर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, थार और स्कॉर्पियो की बरामद
Cyber fraudster arrested इटावा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से थार और स्कॉर्पियो कर बरामद हुई है। चार फर्जी नंबर प्लेट भी मिले हैं। एसएसपी इटावा ने बताया कि कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
Cyber fraudster arrested इटावा में पुलिस को साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का खुलासा किया है। जिसमें वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो कार, फर्जी नंबर प्लेट सहित अन्य चीज बरामद हुई है। एसएसपी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वांछित अभियुक्त अपने साथियों के साथ काले रंग की कार से भगाने के फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के बसरेहर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बहादुरपुर बाईपास के पास खड़ा है। जिनके पास थार और स्कॉर्पियो कार है। कहीं भागने के फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और घेरे बंदी कर ली।
थार और स्कॉर्पियो बरामद
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बसरेहर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम रॉकी पुत्र राकेश कुमार निवासी किल्ली रोड कस्बा और थाना बसरेहर इटावा बताया है। जिसके पास से एक थार और स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके साथ ही चार फर्जी नंबर प्लेट, एक एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक फर्जी आरसी और एक मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बसरेहर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक समित चौधरी, उप निरीक्षक सौरव राणा, उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Hindi News / Etawah / साइबर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, थार और स्कॉर्पियो की बरामद