scriptडीएम के आदेश के बाद इटावा में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया, जानें अब कब खुलेगा विद्यालय | Etawah DM order, winter vacation extended, know when school open | Patrika News
इटावा

डीएम के आदेश के बाद इटावा में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया, जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

Etawah DM order, winter vacation extended इटावा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। अब विद्यालय 20 जनवरी को खुलेंगे।‌ यह आदेश परिषदीय विद्यालय और सभी बोर्ड के विद्यालयों में लागू होगा।

इटावाJan 16, 2025 / 06:20 pm

Narendra Awasthi

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की
Etawah DM order, winter vacation extended उत्तर प्रदेश के इटावा में शीतकालीन अवकाश की सीमा और बढ़ा दी गई है जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त विद्यालय, केजीबी विद्यालयों को में अवकाश रहेगा इसके साथ ही मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी विद्यालय में संचालित कक्षा 1 से 8 तक अवकाश रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इस दौरान कोहरा और शीतलहर का असर भी दिखाई पड़ेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर भी मैदानी भागों में पड़ेगा। ‌
बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र
यह भी पढ़ें

छुट्टी: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 17 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, देखें आदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने अत्यधिक शीतलहर और ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों में लागू होगा। अब 19 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे। इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश सहित अन्य अधिकारियों को दी है।
कैसा रहेगा इटावा में आज रात और 17 जनवरी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। शुक्रवार 17 जनवरी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
कैसा रहेगा इटावा में 18 और 19 जनवरी का मौसम?

18 जनवरी शनिवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की संभावना नहीं है। रविवार 19 जनवरी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Hindi News / Etawah / डीएम के आदेश के बाद इटावा में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया, जानें अब कब खुलेगा विद्यालय

ट्रेंडिंग वीडियो