वायरल हुए वीडियो में सिपाही कह रहा है कि पुलिस अगर हत्यारी है तो वीआईपी लोग सुरक्षा लेना छोड़ दें। ये सिपाही एटा जिले में तैनात है, जिसका नाम सर्वेश चौधरी है। वीडियो में उसने कहा है कि नेता पुलिस को हत्यारी बता रहे हैं तो वे पुलिस को अपनी सुरक्षा में क्यों लगाए हुए हैं। सुरक्षा से सिपाहियों को हटा दे। उसने देश के चतुर्थ स्तंभ पर भी निशाना साधा है। सिपाही ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई तरह के अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है जो लिखे नहीं जा सकते। सिपाही ने वीडियो ने कहा कि 21वीं सदी में पुलिस का 1861 अधिनियम चल रहा है। इसे बदला जाए।
सिपाही ने खुले रूप में चेतावनी दी है कि उसे कार्रवाई का डर नहीं है। वो सिर्फ पुलिस वालों की तकलीफें बयां कर रहा है। अगर उसने कुछ गलत कहा है तो उसे सबसे पहले बर्खास्त कर दिया जाए। हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसएसपी एटा आशीष तिवारी ने सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि सर्वेश चौधरी पुलिस लाइन एटा में तैनात था। लेकिन, पिछले दिनों वह पुलिस की योगा टीम में 35 पीएसी रायबरेली चला गया।