यह भी पढ़ें सिपाही हत्याकांड में चौकाने वाला खुलासा, जानिए कौन कौन लोग थे शामिल सिपाही मथुरा का रहने वाला इस संबंध में एटा जिले के के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि सर्वेश चौधरी पुलिस लाइन एटा में तैनात था। पिछले दिनों वह पुलिस की योगा टीम में 35 पीएसी रायबरेली चला गया था। इसलिए उसके खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है, वह लखनऊ से हुई है। एटा से कुछ नहीं किया गया है। सिपाही मथुरा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें वीडियोः सांसद भतीजे के क्षेत्र में चाचा के नाम की जय-जयकार, पढ़िए क्या है पूरा मामला वीडियो किया था जारी सिपाही सर्वेश चौधरी ने जब वीडियो जारी किया तो सोशल मीडिया पर तत्काल ही वायरल हो गया। लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। लगातार साझा भी कर रहे हैं। सिपाही ने वीडियो में नेताओं के साथ-साथ मीडिया पर भी टिप्पणी की है। सिपाही ने वीडियो ने कहा कि 21वीं सदी में पुलिस का 1861 अधिनियम चल रहा है। इसे बदला जाए। मुझे कार्रवाई का डर नहीं है। अगर उसने कुछ गलत कहा है तो उसे सबसे पहले बर्खास्त कर दिया जाए। उसने लिखा था- मुझे बर्खास्त करो, मैंने दिए हैं पैसे। यह एक तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेश को खुली चुनौती थी। इसी के चलते उसे निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि अनुशासनहीनता के आरोप में सिपाही को बर्खास्त किया जा सकता है।