scriptपाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से दिखाई जा रही शाहरुख खान की पठान, टिकट की कीमत उड़ा देगी होश | Shah Rukh Khan film Pathan being shown illegally in Pakistan ticket being sold 900 Rs | Patrika News
मनोरंजन

पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से दिखाई जा रही शाहरुख खान की पठान, टिकट की कीमत उड़ा देगी होश

Shahrukh Khan’s Pathaan Illegal Screening In Pakistan : पाकिस्तान में पिछले 4 साल से भारतीय फिल्मों की रिलीज पर बैन है। इसके बावजूद शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ को वहां गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जाएगा। जिसका टिकट 900 रुपए रखा गया है।

Feb 02, 2023 / 11:10 am

Jyoti Singh

shah_rukh_khan_film_pathan_being_shown_illegally_in_pakistan_ticket_being_sold_900_rs.jpg
शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इस समय पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। इंडिया के अलावा विदेशी फैन भी फिल्म को बेशुमार प्यार दे रहे हैं। जिसके चलते पठान ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान में फिल्म भले ही आधिकारिक तौर पर रिलीज नहीं हुई हो लेकिन वहां भी किंग खान के फैंस ने फिल्म को देखने का तरीका निकाल लिया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पठान को गैर कानूनी तरीके से दिखाने की तैयारी चल रही है। एक फेसबुक पेज पर धड़ाधड़ फिल्म के टिकट बेचे जा रहे हैं।


1.png
डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में चलेंगे शो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में 4 और 5 फरवरी को पठान के दो-दो शोज चलाए जाने की तैयारी है। फिल्म को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में दिखाने की बात कही जा रही है। दरअसल, फायरवर्क इवेंट्स नाम एक फेसबुक पेज पर पठान के शो चलाने का विज्ञापन दिया गया है। पिछले चार दिनों में इस पेज से चार बार पोस्ट शेयर की गई है और लोगों से टिकर खरीदने के लिए कहा जा रहा है। इतना ही नहीं पोस्टर में फोन नंबर भी दिया गया है। जिसके जरिए आगे की जानकारी दी जाएगी।
पांच फरवरी को भी चलेंगे दो शो

बता दें कि दो दिन पहले शेयर किए गए पोस्ट में पेज की ओर से लिखा गया है कि शानदार रिस्पॉन्स के चलते वो फिल्म के दो शो पांच फरवरी को भी चलाएंगे। जिसके बाद पाकिस्तान वेबसाइट डॉन ने फेसबुक पोस्ट पर दिए नंबर पर कॉल लगाकर जानकारी भी ली। डॉन के मुताबिक, जब दिए गए नंबर पर फोन कर के वेन्यू के बारे में पूछा गया तो उधर से बताया गया कि अलग अलग दिनों के लिए अलग अलग वेन्यू होगा। एक शो खायबान-ए-शहबाज़ कमर्शियल एरिया में होगा जबकि दूसरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़े – पठान की आंधी ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

900 रुपये होगा पठान का टिकट

हालांकि खबर में बताया गया है कि बाद में ऑर्गनाइजर ने उन्हें मैसेज के जरिए बताया है कि पठान का रविवार का शो अब शुक्रवार यानी तीन फरवरी को दिखाया जाएगा। वहीं फिल्म की क्वालिटी पर ऑर्गनाइजर का कहना है कि पठान को फिलहाल एचडी में नहीं चलाया जाएगा। लेकिन काफी साफ सुथरी क्वालिटी में फिल्म होगी। वहीं पर्दे का साइज 8 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा। जिसे प्रोजेक्टर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। वहीं पठान का टिकट 900 रुपये (PKR) फिक्स किया गया है।
कुछ लोगों ने उठाए सवाल

हालांकि कुछ लोगों ने पाकिस्तान में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग पर सवाल भी उठाए। उनका कहना है कि जब पाकिस्तान में यह विवादित फिल्म बैन है तो फिर इसे यहां पाकिस्तान में क्यों दिखाया जा रहा है। क्यों फिल्म के लिए विज्ञापन दिए जा रहे हैं। जिसके जवाब में उन लोगों को एक फोन नंबर देकर कॉल करने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़े – चीता से भी तेज बॉक्स आफिस पर भाग रही SRK की पठान, गांधी-गोडसे और वारिसु की हालत पस्त

Hindi News / Entertainment / पाकिस्तान में गैर कानूनी तरीके से दिखाई जा रही शाहरुख खान की पठान, टिकट की कीमत उड़ा देगी होश

ट्रेंडिंग वीडियो