दरअसल, शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बहन अमृता की क्लास लगा रही हैं। वह एक किस्सा सुनाती हैं कैसे मलाइका, अमृता को सरप्राइज देने और चीजों को सुलझाने के लिए गोवा चली गईं। लेकिन बातचीत के दौरान दोनों में मां जॉयस के कंगन को लेकर नोकझोंक होने लगती है। होता ये है कि मलाइका के डायमंड ब्रेस्लेट पर अमृता की नजर पड़ती है और उन्हें मां जॉयस के कंगन की याद आ जाते हैं। जिसपर मलाइका कहती हैं कि मैं तो भूल ही गई थी, लेकिन तुमने मेरी यादें ताजा कर दीं। अमृता कहती हैं कि मम्मी वह कंगन अपनी फेवरेट बेटी यानी अमृता को देंगी।
यह भी पढ़े –
मलाइका अरोड़ा ने खुद को बताया बहन अमृता अरोड़ा से बैटर, सरेआम बहन पर निकाला गुस्सा अमृता की ये बात सुनकर मलाइका नाराज हो जाती हैं। जिसपर अमृता उनसे कहती हैं कि वह कंगन तुम्हें चाहिए? हम शेयर कर सकते हैं, लेकिन आएगा तो यह मेरे पास ही। मलाइका ने इसपर जवाब दिया कि तुम रख लो। थैंक्यू। तुम ही उनकी फेवरेट बेटी हो अम्मू। मलाइका आगे कहती हैं कि कुछ चीजों को लेकर मैं काफी टची हूं। हम दोनों में से जिसकी दूसरी बार शादी होगी, वह मैं हूं, तुम नहीं। तो मुझे लगता है कि यह कंगन मुझे मिलने चाहिए, तुम्हें नहीं। तुम सिर्फ मम्मी की चमची हो और वही रहोगी।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora-Arjun Kapoor) का दोबारा शादी करने को लेकर दिए गए इस हिंट पर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका नए साल 2023 में अर्जुन कपूर के साथ शादी कर सकती हैं। जाहिर है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने न्यू ईयर प्लान के बारे में भी बताया था।