यह है सच्चाई:
सच्चाई यह है कि यह यह ट्वीट जाह्नवी के नाम से फेक अकाउंट से किया गया था। ट्विटर पर उनका कोई वेरिफाइड अकाउंट है ही नहीं। हालांकि, जाह्नवी इंस्टाग्राम पर हैं। लेकिन, उनके वेरिफाइड अकाउंट से कोई भी राजनीतिक पोस्ट नहीं की गई है।
दीपिका-रणवीर की फोटो से भी हो चुकी है छेड़छाड़:
बता दें कि इससे पहले दीपिका और रणवीर सिंह की फोटो के साथ भी पिछले दिनों छेड़छाड़ हो चुकी है। इस फोटो में दोनों ने भगवा रंग का कपड़ा ओढ़ा है। इसमें लिखा है वोट फोर बीजेपी। हालांकि ये फोटोशॉप का कमाल था। दरअसल, उनकी ये फोटो शादी के बाद की है, जब दीपवीर शादी के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गए थे।