scriptअजय ने सलमान खान के साथ लंबी दोस्ती से उठाया पर्दा, इस वजह से हैं दोनों अच्छे दोस्त | Here's What Ajay Devgn Has To Say About His Friendship With Salman Khan! | Patrika News
मनोरंजन

अजय ने सलमान खान के साथ लंबी दोस्ती से उठाया पर्दा, इस वजह से हैं दोनों अच्छे दोस्त

अजय ने अपनी दोस्ती का राज बताया है। अजय ने कहा ‘सलमान से अब तक मेरी दोस्ती का राज है, एक दूसरे की जिंदगी में दखल ना देना।

उदयपुरOct 03, 2016 / 04:29 pm

balram singh

ajay devgan

ajay devgan

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने दबंग स्टार सलमान खान से उनकी 25 साल से अधिक की लंबी दोस्ती का राज बताया है। अजय और सलमान सालों पुराने दोस्त हैं। 

अजय ने अपनी दोस्ती का राज बताया है। अजय ने कहा ‘सलमान से अब तक मेरी दोस्ती का राज है, एक दूसरे की जिंदगी में दखल ना देना।’ अजय ने कहा, मैं किसी की जिंदगी में दखल नहीं देता, ना ही दूसरे मेरी में देते हैं। 
सलमान खान और मैं लगभग एक ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए थे। हम यहां 25 सालों से हैं। सभी जानते हैं कि हम ज्यादा मिलते नहीं, पार्टी नहीं करते। लेकिन मैं हमेशा अपने दोस्तों के साथ हूं.. और मेरे दोस्त मेरे साथ। यह बहुत है।’

Hindi News / Entertainment / अजय ने सलमान खान के साथ लंबी दोस्ती से उठाया पर्दा, इस वजह से हैं दोनों अच्छे दोस्त

ट्रेंडिंग वीडियो