scriptNew Song 2024: एक ही घूंट में आ जाई फुर्ती, देसी स्टाइल में ‘चाय के चुस्की’ गाना हुआ वायरल | Mahi Shrivastava New bhojpuri Song Chahat Chai Ke Chuski Viral | Patrika News
भोजपुरी

New Song 2024: एक ही घूंट में आ जाई फुर्ती, देसी स्टाइल में ‘चाय के चुस्की’ गाना हुआ वायरल

New Song 2024: माही श्रीवास्तव ने ठंड में चाय की रेट बढ़ा दी है! एक्ट्रेस का लेटेस्ट सॉन्ग ‘चाहत चाय के चुस्की’ गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबईDec 11, 2024 / 07:38 pm

Saurabh Mall

Bhojpuri-New-Song-Release-2024

Bhojpuri-New-Song-Release-2024

New Song 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की वायरल एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। उन्होंने अपनी मनमोहक अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। जी हाँ एक्ट्रेस का लेटेस्ट सॉन्ग ‘चाहत चाय के चुस्की’ गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को प्रियंका सिंह और अंकित सिंह ने आवाज दी है।

चाय के शौकीन लोगों के लिए स्पेशल है ये गाना

बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। जो लोग चाय के शौकीन हैं, उन्हें चाय मिलते ही ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशी मिल गई है। ये गाना उन्हीं लोगों के लिए डेडिकेटेड है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव के पति ऑफिस से थकान से चूर होकर घर पहुंचते है और थके होने की बात कहते हैं कि ‘दिन भर कइले बानी काम धनिया, भईल बाटे बहुते थकान धनिया..।’

चाहत चाय सॉन्ग को लेकर बोलीं एक्ट्रेस

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा, “मुझे चाय बहुत पसंद है और सुबह बेड से उठते ही जब गर्म गर्म चाय मिल जाती है तो दिन की शुरुआत मस्त हो जाती है। मुझे जब चाहत चाय पर गाने पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत उत्साहित हो गई थी। क्योंकि इस तरह के गाने पर पहली बार अदाकारी करने का मौका मिला था। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया।”
Bhojpuri-New-Song-Release-2024
Bhojpuri-New-Song-Release-2024
उन्होंने कहा, “ऑडियंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है। इसके लोकेशन और गाने की मेकिंग देखते ही बन रही है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से कहना चाहती हूं कि अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें।”

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / New Song 2024: एक ही घूंट में आ जाई फुर्ती, देसी स्टाइल में ‘चाय के चुस्की’ गाना हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो