बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने स्टैंडअप कॉमेडियन वरूण ग्रोवर के एक्ट की एक क्लिप शेयर की है। इसमें वरूण आयशा टाकिया के एक बॉडी पार्ट पर मजाक करते नजर आते हैं। इस क्लिप को अशोक पंडित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इसे स्वरा भास्कर, नंदिता दास, शबाना आजमी और रिचा चड्ढा को टैग करते हुए अपील की- जो लोग महिला का सम्मान करते हैं क्या वे इस तथाकथित कॉमेडियन की निंदा करेंगी?
इस अपील को स्वीकारते हुए सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘आप और आप जैसे कई लोग जो मुझ पर अटैक करने का इंतजार कर रहे हैं, मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगी कि रोजाना हमारे देश में बहुत कुछ चलता है। अगर आप मुझसे इसकी निंदा तुरंत करवाना चाहते हैं तो मुझे एक्टिंग वाला काम छोड़कर सारा दिन ट्विटर पर बैठना होगा।’
उन्होंने दूसरे ट्विट में कहा, ‘मैं अपने कॉमिक मित्र का आॅनलाइन पीछा नहीं करती हूं कि कब उनकी जुबान फिसले। वरूण ने ऐसा गंदा जोक मारा है जो उसे लगा फनी है। स्टैंडअप कॉमेडी में अक्सर लाइन क्रॉस हो जाती है, इसके लिए आप उसकी टांग खींच सकते हैं। तो करिए, लेकिन आप जिन एक्ट्रेस को पसंद नहीं करते हैं उनके ट्रोलर्स का उत्साहवर्धन करना बंद कर दीजिए।’
रिचा ने फिर एक और ट्विट किया और इसमें लिखा, ‘It’s very unbecoming of you, of someone of your stature. इस देश का दुर्भाग्य यही है कि लोग नेता से पहले अभिनेता से सवाल पूछते हैं, आप डालिए आग में घी, no problem, I am vegan.’
आखिरकार रिचा ने इतने सारे बयान देने के बाद कॉमेडियन की निंदा करने की बात कह डाली। उन्होंने लिखा, ‘ ये एक गंदा जोक था, मैं इसकी निंदा करती हूं। उम्मीद है इससे आप खुश हो जाओ? आप अपने ट्विट के नीचे आए कमेंट्स को देखकर समझ सकते हैं कि जिन एक्ट्रेसेस को आपने टैग किया है उन्हें रोजाना कितना गंदा बोला जाता है। और आपको इसकी जानकारी भी है.. क्या आप इसकी निंदा करेंगे?
एक्ट्रेस ने इसके बाद ऐसे कमेंट्स जिनमें आपत्तिजनक भाषा थी, उनको रिट्विट करते हुए अशोक पंडित से पूछा- क्या इसकी आप निंदा करेंगे? हालांकि रिचा के अलावा किसी भी एक्ट्रेस ने अशोक पंडित के सवाल का जवाब नहीं दिया।