हैरी के बर्ताव की जमकर हो रही तारीफ
गैरी का हुमा का किस से अभिवादन करने के लिए उनकी स्वीकृति मांगना लोगों को भा गया है। जिस तरह विनम्रतापूर्वक उन्होंने हुमा से पूछा उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। यूजर्स ने लिखा है कि सभी को गैरी से सीखना चाहिए कि सामने वाला का कंसेंट कितना अहम है। वो ये जानते हैं कि भारत में किस करते हुए अभिवादन आम नहीं है, ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस से इसकी इजाजत ली। ये उनका शानदार बर्ताव है। हुमा कुरैशी आनै वाली फिल्म तरला में दिवंगत शेफ तरला दलाल के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में हुमा कुरैशी तरला दलाल की गृहिणी से एक प्रतिष्ठित शेफ तक की यात्रा को जिएंगी।