scriptSkoda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की ड्राइविंग रेंज | Skoda Enyaq RS iV debuts with 500km driving range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Skoda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की ड्राइविंग रेंज

स्कोडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है।

Oct 26, 2022 / 12:30 pm

Tanay Mishra

skoda_enyaq_rs_iv.jpg

Skoda Enyaq RS iV

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसके चलते कई कंपनियां तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इन्हीं में अब एक नया नाम जुड़ गया है। चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने एक नई इलेक्ट्रिक कार को दुनियाभर के सामने पेशकर दिया है। इस कार का नाम Skoda Enyaq RS iV है। 31 जनवरी 2022 को ही इस कार के लिए प्राग (Prague) में एक ग्लोबल प्रीमियर भी आयोजित किया गया था।


कब देगी मार्केट में दस्तक?

कंपनी ने अब तक इस नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी है।

डिज़ाइन

Skoda Enyaq RS iV का फ्रंट इसके एसयूवी वर्ज़न जैसा ही होगा। सेंटर में सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल के साथ LED हेडलैम्प्स होंगे। साथ ही इसमें C शेप के टेललैम्प्स मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 20 इंच और 21 इंच अलॉय व्हील्स के ऑप्शंस मिलेंगे। RS लुक को हाई ग्लॉस ब्लैक कलर से पेंट किया गया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में इनमें रेडिएटर ग्रिल, फ्रंट एप्रन पर अटैचमेंट, विंडो फ्रेम, आउटर मिरर कैप, रियर डिफ्यूज़र और स्कोडा लोगो और रियर पर मॉडल का नाम देखने को मिलेगा। कंपनी की तरफ से फ्रंट फेंडर को ग्रीन RS लोगो के साथ डिज़ाइन किया है। वहीँ Enyaq RS के स्टैंडर्ड इक्विपमेंट में क्रिस्टल फेस का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 131 LED रेडिएटर ग्रिल को बैकलाइट किया गया है। इस कार का इंटीरियर भी बेहतरीन तौर पर डिज़ाइन किया गया है और यह काफी आरामदायक है।

यह भी पढ़ें

Honda की इन 3 गाड़ियों की जल्द हो सकती है देश से विदाई, जानिए कारण

enyaq_rs_iv.jpg

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो Skoda Enyaq RS iV इलेक्ट्रिक कार में 5.3 इंच का डिजिटल MID हेड-अप डिस्प्ले, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay कनेक्टिविटी, Android Auto कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

पावरट्रेन

Skoda Enyaq RS iV में 82 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मोटर से कार को 295 bhp पावर और 460 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसकी मदद से इस इलेक्ट्रिक कार को 500 किलोमीटर तक की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ पाएगी और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें

वायु प्रदूषण का समाधान..इलेक्ट्रिक वाहन

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Skoda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की ड्राइविंग रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो