फुल चार्ज में 212 किलोमीटर चलेगा:
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh ली-आयन डुअल-बैटरी पैक मिलता है। जिसे 750W के होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह ईवी को 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल करने वाला स्कूटर है ।
सेफ्टी पर पूरा फोकस:
सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार के मुताबिक ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (एआईएस) 156 अमेंडमेंट 3 का पालन करने वाला सिंपल एनर्जी पहला ओईएम है, जिसमें बैटरी की सेफ्टी पर पूर्व फोकस रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके। नया स्कूटर डिजाइन से लेकर फीचर्स और जबरदस्त बैटरी रेंज के सतह आएगा और अपने सेगमेंट के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में बेहतर होगा।
फुल टैंक में 678 किलोमीटर चलेगी Maruti Jimny