10 लाख से कम हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Renault Kwid इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख से कम रहने की उम्मीद है। इस प्राइस सेगमेंट में आज के समय में दाव लगाना काफी सही माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि देश में अगले कुछ सालों में भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक लॉन्च हो सकती है, जिसे यूरोपीय देशों में Dacia Spring EV नाम से उतारा जा चुका है। यह कार चीन में Renault City K-ZE के रूप में बिकती है।
यह भी पढ़ें: Jeep ने लॉन्च किया Compass और Meridian का नया वैरिएंट, जानिए क्या है स्पेशल
बैटरी रेंज वाली सस्ती कार
नई रेनो क्विड इलेक्ट्रिक में पावरफुल बैटरी लगी होगी। फुल चार्ज पर यह कार 305 किलोमीटर तक हो सकती है। रेनो क्विड ईवी की टॉप स्पीड 125 kmph तक की होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को डीसी फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। सेफ्टी के लिए भी इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।