शानदार ड्राइविंग रेंज
मर्सिडीज़ की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलती है। इससे बार-बार चार्जिंग की झंझट से छुटकारा मिलता है और लंबी दूरी की ड्राइव भी आसान हो जाती है।
पावरट्रेन
मर्सिडीज़ की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावरट्रेन के रूप में पहला 90.6 kWh बैट्री पैक है जो कि तीन वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध हैं। इसका बेस मॉडल 292hp पावर और 565Nm टॉर्क जनरेट करने के साथ ही 600 किलोमीटर प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देता है। इसका दूसरा ऑप्शन EQE 350 4Matic है, जिससे 292hp पावर 765Nm टॉर्क जनरेट होता है, पर ड्राइविंग रेंज लगभग 560 किलोमीटर प्रति चार्ज मिलती है। तीसरा ऑप्शन EQE 500 4Matic के रूप में आता है, जिससे 408hp पावर और 858Nm टॉर्क जनरेट होता है। इसमें ड्राइविंग रेंज लगभग 550 किलोमीटर प्रति चार्ज मिलती है।
इस फेस्टिव सीज़न प्रदूषण के बीच भी ले साफ हवा में सांस, इन 5 गाड़ियों में मिलता है बेहतरीन एयर प्यूरीफायर
फास्ट चार्जिंग की सुविधा मर्सिडीज़ की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को चार्ज करने के लिए 170kWh का फास्ट चार्जर मिलता है। इससे सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में यह कार 220 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने जितनी चार्ज हो जाती है।
भारत में कब देगी दस्तक?
फिलहाल यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी यूरोप, नॉर्थ अमरीका और चीन में ही बिक्री के लिए पेश की गई है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल के मिड तक Mercedes EQE भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकती है।