मारुति सुज़ुकी होगी इलेक्ट्रिफाइड
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अब इलेक्ट्रिफाइड होने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने प्लान भी तैयार कर लिया है। कंपनी 2030 तक यानि की आने वाले 7 सालों में देश में अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी शेयर की गई।
इन वजहों से फट सकता है कार का टायर, परेशानी से बचने के लिए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पकड़ होगी मज़बूत
मारुति सुज़ुकी का लक्ष्य 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट पर अपनी पकड़ मज़बूत करना है। इसके लिए कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को भी पेश किया था, जिसे 2025 तक लॉन्च करने की तैयारी है।
भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने पर जोर देती है और इसके लिए ज़रूरी प्रोत्साहन भी देती है। ऐसे में कंपनी ज़ीरो कार्बन एमिशन की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ेगी और सरकार के 2070 तक देश में ज़ीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को हासिल करने में योगदान देगी।
बैट्री ईवी प्रोडक्शन को बढ़ाया जाएगा
मारुति सुज़ुकी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी 2030 तक देश में अपने लाइनअप में बैट्री ईवी की हिस्सेदारी को 15% करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले सालों में कंपनी देश में बैट्री ईवी के प्रोडक्शन को बढ़ाने वाली है।