Mahindra XUV400 Formula Edition हुआ पेश
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हैदराबाद ऑटो शो में Mahindra XUV400 Formula Edition पेश कर दिया है। फॉर्मूला ई के इस अवसर पर कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन पेश किया है।
क्या है स्पेशल?
Mahindra XUV400 Formula Edition को पूरी तरह से फॉर्मूला ई रेस की थीम पर डिज़ाइन किया गया है। इसके लिए इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि फीचर्स की बात करें, तो इस फॉर्मूला एडिशन में नॉर्मल एडिशन की तरह ही फीचर्स मिलेंगे। इस स्पेशल एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं और इसकी क्या कीमत होगी, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके नॉर्मल एडिशन की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये तक है।
बाइक में ब्रेक्स इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत
मिलते हैं शानदार फीचर्सMahindra XUV400 में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 7 इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, नैविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 12V चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर विंडोज़ वाइपर, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, अडैप्टिव गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स कैमरा, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
Mahindra XUV400 दो वैरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगी। XUV400 EC वैरिएंट में 34.5 kWh बैट्री पैक, तो XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल होगा। वहीँ ड्राइविंग रेंज की बात करें, तो XUV400 EC वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EL वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।