को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये रखी गई है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 125 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 60 kmph बाते जा रही है जोकि हमारे हिसाब से ठीक है, डेली यूज़ के लिए यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
Kinetic Green Zing Electric Scooter में तीन स्पीड मोड मिलते हैं- नॉर्मल, ईको, पावर और पार्ट फेल्योर इंडिकेटर। बैटरी की बात करने तो इस इलेक्ट्रिक में 3.4 KwH लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। यह 3 घंटे से कम समय में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसमें 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम राइड भी मिलता है।
फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर में बेहतर राइड के लिए क्रूज कंट्रोल, मल्टी फंक्शन डैशबोर्ड, यूएसबी पोर्ट, अलग करने योग्य बैटरी और स्मार्ट रिमोट कीज की सुविधा भी है। कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को आसान फाइनेंस की योजनाएं प्रदान करने के लिए श्रीराम सिटी यूनियन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडसइंड बैंक आदि के साथ भागीदारी की है।
कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में अपनी सफलता के बाद उसका लक्ष्य अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ मास मार्केट सेगमेंट में आगे बढ़ना है। पिछले साल कंपनी ने 2 मॉडल लॉन्च किए हैं और अब तक 40,000 से ज्यादा स्कूटर बेच चुकी हैं। जिंग एचएसएस भारत में इसके 300 से अधिक काइनेटिक ग्रीन डीलरों पर उपलब्ध होगा।