1.यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि इस कार को ब्रांड के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर तैयार किया गया है, और इसके अंतरराष्ट्रीय-स्पेक में 58kWh और 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है। जिनकी रेंज क्रमश: 510km और 410km तक आंकी गई है। Kia EV6 के भारतीय स्पेक में भी 500किमी तक की रेंज मिलने की संभावना है।
2. फिलहाल भारतीय-स्पेक मॉडल के इंटीरियर को लेकर कयासे लगाए जा रहे हैं, कि इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, दो-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, Uvo कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), एक बड़ी सिंगल पीस स्क्रीन, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 2022 किआ EV6 के साइड प्रोफाइल में इंटीग्रेटिड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कंट्रास्ट-रंग के ओआरवीएम, एक ब्लैक-आउट रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एक शार्क-फिन एंटीना और बड़े डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : पांच पीढ़ियों को एक साथ देख भावुक हो गए Anand Mahindra, दादा और परदादा की तस्वीर पोस्ट करने का शुरू हुआ Twitter पर सिलसिला
3. EV6 भारत में किआ की इलेक्ट्रिक वाहनों के लाइनअप को शुरू करने वाली पहली कार होगी। बता दें, कंपनी ने साल 2024 तक देश में छह ऑल-इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की योजना तैयार की है। EV6 के अलावा, किआ नई ई-नीरो और एक मास-मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी पेश करेगी। इसके विपरीत, Hyundai Ioniq 5, Kona Electric फेसलिफ्ट और अपनी खुद की मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV को भी देश में पेश करने की योजना बना रही है। कीमत की बात करें तो किआ की यह कार 60 लाख की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।