scriptइलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर्स के लिए आ गया ख़ास टायर, बढ़ेगा परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज | JK Tyres Launches new Tyre range for dedicated to electric vehicles | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर्स के लिए आ गया ख़ास टायर, बढ़ेगा परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज

JK Tyres ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ख़ास तौर पर तैयार इन टायरों को ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर-रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (RPSCOE) के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन करवाया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक वाहनों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।

Jul 31, 2022 / 06:33 pm

Ashwin Tiwary

jk_tyre-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: JK Tyres Launches new Tyre range for Electric Vehicles

जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बिक्री बढ़ रही है वैसे ही बाजार में इन वाहनों के कंपोनेंट्स की भी संख्या बढ़ रही है। देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी JK Tyre ने घरेलू बाजार में ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार किए गए टायरों का विस्तृत रेंज लॉन्च किया है। इन टायरों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कार, ट्रक बस, लाइट कमर्शियल व्हीकल और टू-व्हीलर्स के लिए किया जा सकता है।


ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर-रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (RPSCOE) के इंजीनियरों द्वारा इन टायरों को विशेष रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के जरूरतों के अनुसार डिजाइन और विकसित किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए इन नए टायर तैयार किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नए इलेक्ट्रिक व्हीकल-विशिष्ट टायर “अल्ट्रा-लो रोलिंग रेजिस्टेंस, ड्राई ट्रैक्शन, ज्यादा ड्यूरेबिलिटी और कम से कम उर्जा की खपत करती है।


टायरों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये कम से कम उर्जा की खपत करें, जिससे आपका इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर ड्राइविंग रेंज देने में मदद करता है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों में कम शोर को ध्यान में रखते हुए इन टायरों के ट्रेड पैटर्न को बेहतर बनाया है। इन-हाउस विकसित और टीएमपीएस सेंसर से लैस, जेके टायर के स्मार्ट ईवी टायर इलेक्ट्रिक ट्रकों, बसों, एलसीवी, पैसेंजर कारों, एसयूवी और टू-व्हीलर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।


जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तकनीकी निदेशक, वी के मिश्रा ने कहा कि, हमारे स्मार्ट टायर ईवी विशिष्ट नेक्स्ट जेन डिजाइन फिलॉसफी के साथ विकसित किए गए हैं जो पूरी रेंज को स्मार्ट, शांत, टिकाऊ और ऊर्जा कुशल बनाते हैं। हालांकि अभी इन टायरों की कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, जो कि अलग-अलग वाहनों और मॉडलों के अनुसार भिन्न होंगे।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / इलेक्ट्रिक कार और टू-व्हीलर्स के लिए आ गया ख़ास टायर, बढ़ेगा परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो