800 करोड़ रुपये के निवेश को दी मंज़ूरी
हाल ही में भारत सरकार ने फेम II स्कीम के तहत देश में 800 करोड़ रुपये के निवेश को मंज़ूरी दी है। इस निवेश के तहत देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन्स नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा।
7,432 फास्ट चार्जिंग स्टेशन्स किए जाएंगे स्थापित
भारत सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद देश में 800 रुपये के निवेश से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 7,432 फास्ट चार्जिंग स्टेशन्स स्थापित किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार ये इस स्कीम के तहत बंनने वाले नए चार्जिंग स्टेशन्स देश में मौजूदा 6,586 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन्स के पूरक होंगे।
कार में गलती से पेट्रोल की जगह डल गया डीज़ल, तो घबराएं नहीं, करें ये काम
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट को मिलेगी मज़बूती
सरकार लगातार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। इन प्रयासों का फायदा भी मिल रहा है और देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है। सरकार के इस नए फैसले से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन्स बढ़ेंगे, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने में सुविधा मिलेगी।
इस सुविधा से देश में लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुझान और भी बढ़ेगा और देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट को भी मज़बूती मिलेगी।