scriptBajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak जल्द ही आएगा पहले से ज़्यादा रेंज के साथ, जानिए डिटेल्स | Bajaj Chetak electric scooter to come with more range soon | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Bajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak जल्द ही आएगा पहले से ज़्यादा रेंज के साथ, जानिए डिटेल्स

Bajaj Chetak E-Scooter To Come With More Range: बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक देश में काफी पॉपुलर है। मार्केट में पहले से मौजूद यह पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही एक नए चेंज के साथ मार्केट में फिर से एंट्री करने वाला है। आइए जानते हैं क्या होगा यह चेंज और इससे होने वाले फायदे के बारे में।

Feb 16, 2023 / 04:04 pm

Tanay Mishra

bajaj_chetak_electric_scooters.jpg

Bajaj Chetak Electric Scooters

एक समय बजाज चेतक (Bajaj Chetak) भारत में सबसे ज़्यादा चलने वाला स्कूटर था। फिर टाइम के साथ इसका ट्रेंड कम हो गया। पर कुछ साल पहले ही कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय स्कूटर को एक नए अंदाज़ में पेश कर दिया। बजाज ने अपने चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में लाकर इसे रिवाइव कर दिया। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिमांड के चलते जहाँ कई बड़ी कंपनियाँ इस सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, बजाज भी अपने इलेक्ट्रिक चेतक के ज़रिए उन्हें कड़ी टक्कर दे रहा है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ही चलते हैं और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही एक नए चेंज के साथ मार्केट में फिर से एंट्री करने वाला है।

क्या होगा चेंज?

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी पहले से ज़्यादा राइडिंग रेंज के साथ पेश करने वाली है। कंपनी ने अपने मौजूदा वैरिएंट की लॉन्चिंग के समय 90-95 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज का दावा किया था। कुछ समय पहले ही आरटीओ के डॉक्यूमेंट्स से जानकारी मिली थी कि लॉन्च होने के बाद से अब तक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज 20% बढ़ गई है। ऐसे में सिंगल चार्जिंग में अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में करीब 108 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज मिलने लगी है।

bajaj_chetak_electric_scooter.jpg


यह भी पढ़ें

सिर्फ कार में ही नहीं, मोटरसाइकिल में भी होता है ABS फीचर, जानिए इसके फायदे

कैसे बढ़ेगी राइडिंग रेंज?


रिपोर्ट के अनुसार बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के सॉफ्टवेयर में कुछ टेक्निकल चेंज करने वाला है। इस टेक्निकल चेंज के ज़रिए कंपनी अपने एल्क्ट्रिक चेतक की राइडिंग रेंज बढ़ाने वाली है।

क्या कीमत में हो सकता है इजाफा?

बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज़्यादा राइडिंग रेंज के साथ पेश करने पर इसकी मौजूदा कीमत में कुछ इजाफा कर सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

कब तक हो सकता है लॉन्च?

रिपोर्ट के अनुसार ज़्यादा राइडिंग रेंज वाला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही देश में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस बारे में ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

ओवरस्पीडिंग है बेहद खतरनाक! जानिए इसके नुकसान

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Bajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak जल्द ही आएगा पहले से ज़्यादा रेंज के साथ, जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो