बैटरी और रेंज:
Peugeot Kisbee इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्लोबल मॉडल 1.6 kWh 48V लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है जोकि 42km की रेंज और 45kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसमें एक रिमूवेबल बैटरी लगी है।अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि जिस मॉडल को भारत में टेस्ट किया जा रहा है उसमें ज्याद पावर के साथ ज्यादा रेज मिल सकती है। इतना ही नहीं महिंद्रा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पहले से मौजूद बाउंस इन्फिनिटी ई E1 के समान क्षमताओं के साथ आने की संभावना है।
फीचर्स:
Peugeot Kisbee के फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलने वाले फीचर्स कुछ-कुछ एथर 450X के समान मिल सकते हैं। यह स्कूटर एक ट्यूबलर स्टील चेसिस के साथ आता है, जिसमें बेहतर ग्रिप के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं। उम्मीद है इसे इस साल के अंत तक पेश किया जा रहा है और इसकी कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है।