यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पांचवें चरण में किसान, आवारा पशु, राम मंदिर, सुशासन-कुशासन हैं अहम मुद्दे
Uttar Pradesh Assembly election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का चुनाव सात बजे से शुरू हो गया है। अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण की वोटिंग में कई मुद्दे पर भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं। जानिए ये मुद्दे क्या हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पांचवें चरण में किसान, आवारा पशु, राम मंदिर, सुशासन-कुशासन अहम मुद्दे
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का चुनाव सात बजे से शुरू हो गया है। अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में वोटिंग हो रही है। इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए 692 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चुनाव भाजपा के सबसे बड़े एजेंडे की परीक्षा है। अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट और मिर्जापुर यूपी के प्रमुख धार्मिक केंद्र हैं। भाजपा के एजेंडे में यही धार्मिक केंद्र हमेशा से रहे हैं। धार्मिक नगरी में कुल 31 सीटें हैं। इन सीटों पर अब सभी पार्टियों की आस्था की परीक्षा होगी और पता चलेगा किसको कितना फायदा मिला। पांचवें चरण की वोटिंग में कई मुद्दे पर भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं। जानिए ये मुद्दे क्या हैं।
पांचवें चरण में मुद्दे ही मुद्दे भाजपा व मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के दावों-प्रतिदावों के बीच आधे से अधिक सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम यूपी की उपजाऊ खेती से मध्य होते हुए अवध तक पहुंचे सियासी घमासान में जनता का मिजाज कुछ बदलता जा रहा है। एक तरफ मुस्लिम-यादव की एकजुटता के साथ बेरोजगारी, महंगाई और कर्मचारियों की आकांक्षाओं को मुद्दा बनाकर सत्ता तक पहुंचने की जद्दोजहद है, तो दूसरी ओर गरीबों को मुफ्त राशन ने तमाम जगहों पर जातीय व साम्प्रदायिक गोलबंदी तक को पीछे छोड़ दिया है। किसानों को 6000-6000 रुपए की वार्षिक सहायता, बुजुर्गों को पेंशन, गरीबों को मकान, शौचालय के साथ महिलाओं व खासकर स्कूली बेटियों को बेहतर महसूस होती कानून-व्यवस्था व माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाइयों की बड़ी ताकत नजर आ रही है। वैसे सबसे बड़े मुद्दों में किसान, आवारा पशु, राम मंदिर, सुशासन-कुशासन और धार्मिक बयानबाजी इस पांचवें चरण के अहम मुद्दे हैं।
छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर पांचवें चरण में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के छह मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है। केशव प्रसाद मौर्य (सिराथू), राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह (पट्टी), सिद्धार्थनाथ सिंह (इलाहाबाद पश्चिम), नंदगोपाल नंदी (इलाहाबाद दक्षिण), रमापति शास्त्री (मनकापुर), चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय (चित्रकूट सदर) सीट से उम्मीदवार हैं।
नौ बजे तक औसतन कुल 8.02 फीसद मतदान अमेठी (8.65), रायबरेली (7.48), सुल्तानपुर (8.58), चित्रकूट (8.78), प्रतापगढ़ (7.75), कौशांबी (11.40), प्रयागराज (7.07), बाराबंकी (6.20), अयोध्या (9.44), बहराइच (7.51), श्रावस्ती (9.65) और गोंडा (8.29) में वोटिंग हो रही है। नौ बजे तक कुल औसतन 8.02 फीसद मतदान हुआ है।
Hindi News / Elections / यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पांचवें चरण में किसान, आवारा पशु, राम मंदिर, सुशासन-कुशासन हैं अहम मुद्दे