scriptUP Assembly Elections 2022: मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक, जानें और क्या-क्या लगी हैं बंदिशें… | UP Assembly Elections 2022 victory procession Ban | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Elections 2022: मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक, जानें और क्या-क्या लगी हैं बंदिशें…

जिला निर्वाचन विभाग ने UP Assembly Elections 2022 मतगणना के संबंध में बुधवार की शाम कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत मतगणना हाल में शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, माचिस, ज्वलनशील व तरल पदार्थ कलकुलेटर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। कोई भी पार्टी विजय जुलुस नहीं निकालेगी।

Mar 09, 2022 / 08:23 pm

Ajay Chaturvedi

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022

वाराणसी. UP Assembly Elections 2022 की मतगणना को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह ने बुधवार की शाम दिशा निर्देश जारी किया है। इसके तहत विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के अंतर्गत गणना अभिकर्ता जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो, के रूप में उसे फार्म-18 नियम-52 (2) के तहत अभ्यर्थी/प्रत्याशी या उसके इलेक्शन एजेंट, गणना एजेंट के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। वर्तमान में केंद्र या राज्य सरकार के मंत्री, सांसद-विधायक, एमएलसी या दूसरा कोई ऐसा व्यक्ति जिसको (केंद्र या राज्य सरकार द्वारा) सुरक्षा प्राप्त हो, वे गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं। आरपी एक्ट 1951 की धारा 134ए के अंतर्गत किसी सरकारी सेवक को गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्ति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने पर उसे 03 माह से ज्यादा जेल की सजा हो सकती है।
नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

कोई भी पार्टी विजय जुलुस नहीं निकालेगी। प्रत्येक प्रत्याशी और उनके समर्थक जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत लागू अन्य प्राविधानों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे।
गोपनीयता भंग करने पर होगी जेल
उन्होंने बताया कि गणना अभिकर्ता को निर्वाचनों का संचालन नियम 1951 की धारा 128 के तहत गणना से संबंधित समस्त कार्य प्रणाली व कार्यों की गोपनीयता रखनी होगी एवं गोपनीयता बनाये रखने में सहायता करेगा और ऐसी गोपनीयता का अतिक्रमण करने के लिये प्रकल्पित कोई जानकारी किसी व्यक्ति को (किसी विधि के द्वारा या अधीन प्राधिकृत किसी प्रयोजन के लिये संसूचित करने के सिवाय) संसूचित नहीं करेगा। ऐसा करने पर उसे तीन माह से ज्यादा जेल की सजा हो सकती है।
मतगणना से एक घंटा पहले आरओ को देनी होगी एजेंट की सूचना
अभ्यर्थी/प्रत्याशी के स्तर से अपने गणना अभिकर्ता को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दोनों एक साथ रिटर्निंग आफिसर को गणना के 01 घंटा पूर्व देना होगा। एक घंटा के बाद दिया गया नियुक्ति पत्र स्वीकार नहीं होगा। किसी भी गणना अभिकर्ता को मतगणना हाल में प्रवेश करते समय आर0ओ0 उसकी जांच करने के लिये अधिकृत है। यदि गणना अभिकर्ता द्वारा आर0ओ0 के आदेश पालन नहीं करता है तो मतगणना हाल से बाहर निकाला जा सकता है।
एजेंट किसी तरह की अनियमितता की सूचना मतगणना सुपरवाइजर को देंगे
मतगणना अभिकर्ता अपने निर्धारित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारित टेबुल के समक्ष निर्धारित कुर्सी पर बैठेंगे। किसी भी दशा में मतगणना को बाधित करने का प्रयास नहीं करेंगे। यदि कोई आपत्ति होती है तो मतगणना सुपरवाइजर को अवगत करायेंगे।
शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक
मतगणना हाल में कोई भी शस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, माचिस, कोई ज्वलनशील एवं तरल पदार्थ कलकुलेटर आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। गणना अभिकर्ता मतगणना हाल में धूम्रपान नहीं कर सकता है।
मतगणना को मुख्य द्वार से इन्हें मिलेगा प्रवेश
प्रेक्षकगण, रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, अन्य अधिकारीगण, गणना कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी/कर्मचारी (जिनकी ड्यूटी गणना में किसी भी प्रयोजन में लगी हुई है) तथा वह पत्रकारगण, जिनके पास सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी पास होगा, गाजीपुर रोड स्थित पहड़िया मण्डी के मुख्य द्वार से प्रवेश करके गणना परिसर तक पहुंचेगें।
प्रत्याशी, एजेंट के प्रवेश के लिए होगा ये रास्ता
प्रत्याशीगण, उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु दौलतपुर रोड स्थित आई0बी0 के कार्यालय भवन के बगल से आने वाले रोड से वेयर हाउस हाल तक पहुंचने की व्यवस्था की गयी है। इसी रास्ते से उम्मीदवार व उनके गणना अभिकर्ता वेयर हाउस हाल में प्रवेश करके गणना पंडाल तक पहुंच सकेंगे।
हर विधानसभा क्षेत्र के पंडाल में लगेंगे 18 टेबल
प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबुल पर ईवीएम, 02 टेबल पर पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी तथा 01 टेबुल पर ईटीपीबीएस की स्कैनिंग की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक विधान सभा में 17 टेबुल व 01 आरओ टेबुल कुल 18 टेबुल का प्रयोग मतगणना कार्य हेतु किया जायेगा।
हर प्रत्याशी को जारी होंगे 22 मतगणना पास
एक प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि द्वारा 18 मतगणना एजेंट, 02 रिलिवर तथा 02 व्यक्ति खान-पान हेतु मतगणना कार्य में लगाया जायेगा। इस प्रकार कुल 22 मतगणना पास रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी किया जायेगा।

Hindi News / Elections / UP Assembly Elections 2022: मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक, जानें और क्या-क्या लगी हैं बंदिशें…

ट्रेंडिंग वीडियो