गोसाईगंज में दो बाहुबली आमने-सामने अयोध्या की संवेदनशील गोसाईगंज विधानसभा सीट पर सपा से अभय सिंह और भाजपा से आरती तिवारी मैदान में हैं। आरती के पति इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पूर्व विधायक हैं और फर्जी मार्कशीट मामले में अयोध्या जेल में बंद हैं। जबकि, अभय सिंह भी पूर्व विधायक हैं। इनकी छवि भी माफिया के रूप में रही है। शुक्रवार की रात थाना महाराजगंज के नेव कबीरपुर गांव के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए। कई राउंड हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। बाद में सपा प्रत्याशी अभय सिह व पांच अन्य हिरासत में लिए गए। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
इन जिलों में बाहुबल का प्रभाव गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज अयोध्या, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, भदोही, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, बनारस और प्रयागराज।
पूर्वांचल में माफिया कौन पुलिस की भाषा में जब कोई अपराधी संगठित अपराध में शामिल होते हुए स्थानीय राजनीति और प्रशासन में दखल रखता है और गैर-कानूनी काले धन को कानूनी धंधों में लगाकर सफेद पूंजी में तब्दील करने लग जाता है तो उसे माफिया कहा जाता है।
ये करेंगें चुनाव को प्रभावित पूर्वांचल में इस बार आजमगढ़ से रमाकांत यादव, मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और भतीजा मन्नू अंसारी मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भदोही से विजय मिश्रा और जौनपुर की मल्हनी धनंजय सिंह मैदान में हैं। इन पर गिट्टी, सड़क, रेता और जमीन से पैसा कमाने का आरोप है। धनबल और बाहुबल दोनों में यह सभी काफी मजबूत हैं।
रॉबिनहुड वाली छवि बनाने की कोशिश रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक प्रवीण सिंह उत्पल कहते हैं बाहुबली अपने इलाके में शादी-ब्याह में लोगों की मदद करते हैं। इलाज पर पांच-दस हजार देकर छवि जनसेवक की बनाते हैं।
तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए रविवार को सुबह सात बजे से वोटिंग होगी। 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें अखिलेश यादव करहल से, शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर और फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस से चुनाव लड़ रही हैं।