scriptमध्य प्रदेश चुनाव : तीसरे दलों से नाता रखने वालों पर भाजपा-कांग्रेस की पैनी नजर | Madhya Pradesh elections BJP Congress keeping a close eye on those having links with third parties | Patrika News
चुनाव

मध्य प्रदेश चुनाव : तीसरे दलों से नाता रखने वालों पर भाजपा-कांग्रेस की पैनी नजर

Madhya Pradesh elections 2023 मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा-कांग्रेस की ‘नाक’ बन गई है। दोनों पार्टियां अपने दल के साथ-साथ तीसरे दलों से मेलजोल रखने वाले नेताओं पर भी पैनी नजर है।

Jun 15, 2023 / 05:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bjp_congrees.jpg

मध्य प्रदेश चुनाव

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में बने रहने और विपक्षी दल कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कोशिशें जारी हैं। दोनों पार्टियां की तीसरे दलों से नाता रखने वालों पर पैनी नजर है और उनके नेताओं से नजदीकी बढ़ाने की कोशिशें हो रही हैं। राज्य के राजनीतिक हालात पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आदिवासियों से जुड़े राजनीतिक दल और वामपंथियों का प्रभाव है। लिहाजा, इन दलों के ताकतवर लोगों को अपने से कैसे जोड़ा जाए इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रयास करने में जुटे हुए हैं।


मध्यप्रदेश में 84 सीटों को प्रभावित करते है आदिवासी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी, लगभग 84 सीटों पर चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की स्थिति में हैं। 47 सीटें तो ऐसी है, जो इस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आदिवासियों के बीच इस समय जय आदिवासी युवा संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सक्रिय है। जयस के एक गुट ने तो तेलंगाना की सत्ताधारी दल वीआरएस का दामन थाम लिया है तो वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की कांग्रेस से नजदीकी बढ़ रही है। चर्चा तो यहां तक है कि कांग्रेस ने गौंगापा को पांच सीटें देने का प्रस्ताव दिया है।
यह भी पढ़ें – Video : जबलपुर में प्रियंका गांधी की जनसभा में जाती जनता

आदिवासी इलाकों पर है भाजपा की नजर

भाजपा लगातार आदिवासी इलाकों पर अपनी नजर बनाए हुए है। और उसके तमाम बड़े नेता इन इलाकों का दौरा भी कर रहे हैं। साथ ही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के ऐसे नेताओं से उसका संपर्क बना हुआ है जो चुनाव के समय साथ दे सकते हैं। बसपा और सपा से नाता रखने वाले दो विधायक पहले ही भाजपा का हिस्सा बन चुके हैं।

चुनावों में सामाजिक संगठनों का है अहम रोल

राज्य का ग्वालियर, चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड वह क्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश की सीमा का स्पर्श करता है और इन इलाकों में बसपा और सपा का प्रभाव है। ग्वालियर-चंबल में जहां अनुसूचित जाति नतीजे प्रभावित करने की स्थिति में है तो विंध्य में पिछड़ा वर्ग। बुंदेलखंड में वामपंथियों, समाजवादियों की जड़े काफी गहरी रही है। इसके अलावा कई ऐसे सामाजिक संगठन है जो विंध्य, ग्वालियर-चंबल और महाकौशल में प्रभाव रखते है। इन संगठनों की भी चुनाव में बड़ी भूमिका होती है।

चार स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के दो, सपा का एक और चार स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले राज्य में कभी बसपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सपा के बड़ी सफलता मिली थी, मगर वर्तमान में इन दलों के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। बसपा ने ग्वालियर-चंबल में अपनी पूरी ताकत दिखाई थी और कई स्थानों पर उसके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे।

यह भी पढ़ें – जबलपुर में 30 फीट की गदा, मप्र में बजरंग बली के सहारे कांग्रेस, भाजपा को घेरगी!

कुछ इलाकों में आदिवासी निर्णायक भूमिका में

आगामी चुनाव में यह दल फिर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में हैं। यही वजह है कि भाजपा और काग्रेस दोनों की पेशानी पर बल नजर आने लगे है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य की महाकौशल, विंध्य और निमांड में जहां आदिवासी निर्णय भूमिका में है।

सपा-बसपा को लुभाने में लगे कांग्रेस-भाजपा

वहीं, बुंदेलखंड, विंध्य, महाकौशल और ग्वालियर-चंबल इलाके में समाजवादियों का प्रभाव है। इसके अलावा ग्वालियर-चंबल और विंध्य में बहुजन समाज पार्टी का भी वोट बैंक है। कांग्रेस हो या भाजपा, उसे इन इलाकों में अपना जनाधार बढ़ाना है तो उसे इन वर्ग के लोगों से गठजोड़ तो करना ही होगा।

यह भी पढ़ें – सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कमलनाथ का सवाल, बोले – भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण

Hindi News / Elections / मध्य प्रदेश चुनाव : तीसरे दलों से नाता रखने वालों पर भाजपा-कांग्रेस की पैनी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो