जांच भाजपा शासनकाल में होना संभव नहीं
अमित शाह के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा पूरे देश की संपदा को ।कंदप को देने का इतना बड़ा घोटाला हुआ। जिसकी जांच भाजपा शासनकाल में होना संभव नहीं है।
यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री ने बताए शराब के फायदे, शौकीनों की खिलीं बांछें, देखें Video
झूठी वाहवाही लूटना बन्द करें केंद्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का सिस्टम विकसित किया था। केंद्र सरकार में साहस है तो यह घोषणा करें कि छत्तीसगढ़ के धान के एक.एक दाने के बदले पूरा चावल लेगी। केंद्र को किसानों को एमएसपी राशि देने की झूठी वाहवाही लूटना बन्द कर देना चाहिए।
अमित शाह ने बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए
अमित शाह ने गुरुवार को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं तो प्रदेश की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार और केंद्र की पूर्व मनमोहन सिंह सरकार के समय का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए। अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है। लेकिन देश की जनता 2024 में एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का संकल्प कर चुकी है।
बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार
अमित शाह ने कहा बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। पूर्ण शराबबंदी का वादा करके गांव गांव में शराब की डिलीवरी करने वाली भूपेश सरकार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया न स्व.सहायता समूहों का कर्ज माफ किया। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं से छल किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक व बोनस का 500 करोड़ रुपए का भुगतान अभी तक बकाया है। यहां शराब, कोयला, रेत, राशन, गोठान और पीएससी जैसे घोटाले हो रहे हैं।