3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने तेलंगाना में चुनी अपनी सरकार
देश के सबसे युवा राज्य तेलंगाना में आज (शनिवार 30 नवंबर) को नई सरकार के लिए लोग वोटिंग हुआ। तेलंगाना के 119 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में दोपहर 3 बजे तक राज्य में 52 फीसदी वोटिंग हुई थी। राज्य में नेशनल और रीजनल सहित 109 दलों के 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। स्टेट इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, पूरे राज्य में 3.17 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें से लगभग 8 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे।
कब-कब हुई वोटिंग
छत्तीसगढ़ को छोड़कर मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक ही चरण में मतदान हुआ। नक्सल प्रभावित होने के कारण छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव हुआ। 7 नवंबर को मिजोरम और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग हुई। इसके बाद 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में पहले और आखिरी और छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी फेज की वोटिंग हुई। वहीं, राजस्था में 25 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नबंबर को वोटिंग हुई है। बता दें कि इन सभी पांच राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे।
जीत को लेकर चकल्लस शुरु
बता दें कि पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने अपनी वापसी की भविष्यवाणी की है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने विकास कार्य तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को डबल इंजन सरकार के काम पर वोट मांग रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी सरकार के द्वारा जनता को दिए गए राहत पैकेज पर वोट मिलने का भरोसा है। वहीं, तेलंगाना में बीआरस के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जीत की हैट्रीक लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि मिजोरम में एमनएफ और कांग्रेस की लड़ाई है। वहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भाजपा बनाम कांग्रेस और तेलंगाना में बीआरएएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला है।