scriptAssam Assembly Elections 2021: कल 47 सीटों पर पड़ेंगे वोट, ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप | Assam Assembly Elections 2021 know how find your name in voter list and Online download voting slip | Patrika News
चुनाव

Assam Assembly Elections 2021: कल 47 सीटों पर पड़ेंगे वोट, ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप

Assam Assembly Elections 2021 पहले चरण में 47 सीटों के लिए 267 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Mar 26, 2021 / 12:39 pm

धीरज शर्मा

Assam Assembly Elections 2021

असम में 27 मार्च को 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण के लिए 47 सीटों पर शनिवार 27 मार्च को मतदान होगा। गुरुवार को इस चरण के प्रचार का शोर थम गया है। आपको बता दें कि पहले चरण की 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
इन उम्मीदवारों की उम्मीद अपने-अपने क्षेत्र मतदाताओं यानी वोटरों पर टिकी हैं। लेकिन आपको बता दें कि वोट डालने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। यही नहीं तकनीकी के दौर में आप अपनी वोटर लिस्ट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021 में दूसरे चरण पर टिकी बीजेपी की नजर, ये दिग्गज करेंगे तूफानी प्रचार

इसलिए जरूरी है वोटर स्लिप
वोट डालने के लिए आपके पास वोटर स्लिप होना बहुत आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना आप अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि ये पोलिंग बूथ पर भी मिल जाती है, लेकिन वहां समय भी लग सकता है और कई बार नहीं मिलने पर आप वोट डालने वंचित भी रह जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपनी वोटर स्लिप पहले ही डाउनलोड कर लें।
वोटर स्लिप में पूरा डिटेल मौजूद रहता जिससे वोटर को मतदान केंद्रों पर वॉलेंटियर से अपने नाम का स्लिप लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे समय की बचत होती है। साथ ही किसी भी तरह की असुविधा से बच सकते हैं।
अपने राज्य की चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं
वोटर स्लिप डाउनलोन करने के लिए जिस राज्य की वोटर सूची में नाम दर्ज होता है, उस राज्य के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होता है। जैसे कि असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) के चलते आपको अपने राज्य की चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।
लिस्ट में अपना नाम खोजें
स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर वोटर को सबसे पहले यह देखना होगा कि वोटर लिस्ट में उसका नाम है या नहीं। सीईओअसम डॉट एनआईसी डॉट इन ( ceoassam.nic.in ) वेबसाइट पर जाकर आपक ये जानकारी ले सकते हैं।
कई विकल्प मौजूद
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे। इनमें सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट, नो योर पोलिंग स्टेशन और नो योर इलेक्ट्रोरल डिटेल जैसे विकल्प मौजूद हैं।
यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: मतदान से पहले प्रचार के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए सीएम सोनोवाल

ऐसे लगाएं पता
लिस्ट में अपना नाम का पता लगाने के लिए आप सर्च योर नेम इन वोटर लिस्ट विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प पक क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा। यहां दो फिर दो विकल्प दिखेंगे। इनमें पहला होगा अपने नाम डालकर सर्च करने का विकल्प और दूसरे होगा ईपीईआईसी नंबर (अगर आपको पता है तो) डाल दें। इसके बाद आपको अपने नाम के साथ पूरी जानकारी दिखने लगेगी।
ये जानकारी रहती है मौजूद
वोटर स्लिप में कई जानकारियां मौजूद रहती हैं। मसलन मतदान केंद्र का नाम, मतदान केंद्र संख्या, मतदान की तारीख और वोटर के बारे में पूरा जानकारी उपलब्ध रहती है। चुनाव आयोग इस जानकारी को मतदान के पांच दिन पूर्व अपलोड कर देता है।
ये साथ रखना जरूरी
इस वोटर स्लिप में एक कमी है। इसमें फोटो साथ नहीं रहती है। ऐसे में जब आप वोटर स्लिप लेकर जाएं तो साथ में अपना फोटो आईडी प्रूफ भी साथ रख लें, ताकि वोट डालते वक्त कोई दिक्कत ना आए।

Hindi News / Elections / Assam Assembly Elections 2021: कल 47 सीटों पर पड़ेंगे वोट, ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप

ट्रेंडिंग वीडियो