scriptकोई हुआ फेल तो किसी ने छोड़ी पढ़ाई, Bachchan Family का ये शख्स है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा  | Who is the most educated person in Bachchan Family, Navya Naveli Nanda got admission in IIM Ahmedabad | Patrika News
शिक्षा

कोई हुआ फेल तो किसी ने छोड़ी पढ़ाई, Bachchan Family का ये शख्स है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा 

Bachchan Family Education: इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार की पढ़ाई-लिखाई के काफी चर्चे हो रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में खुद की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। जानिए, बच्चन परिवार में कौन कितने पढ़े लिखे हैं-

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 11:51 am

Shambhavi Shivani

Bachchan Family Education
Bachchan Family Education: इन दिनों सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के पूरे परिवार की पढ़ाई-लिखाई के काफी चर्चे हो रहे हैं। हाल में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) में दाखिला लिया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में खुद की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर तरफ बस इस बात का जिक्र हो रहा है कि बच्चन फैमिली (Bachchan Family Education) में किसने सबसे ज्यादा पढ़ाई की है और किसके पास कितनी डिग्री है। 

अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा खुलासा (Bachchan Family Education)

सबसे पहले बात करते हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तो उनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल के शेरवुड स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। बता दें, अमिताभ बच्चन ने BSc तक की पढ़ाई की है। 1962 में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और 1969 में बॉलीवुड में बतौर वॉइस नैरेटर एंट्री ली थी। अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने KBC में कहा कि बिना सोचे समझे BSc में दाखिला तो ले लिया था लेकिन वे फिजिक्स में फेल हो गए, जिसके बाद उन्होंने दोबारा परीक्षा दी। वे 12वीं में साइंस में अच्छे नंबरों से पास हुए थे लेकिन BSc में सिर्फ 42 प्रतिशत ही आए। 
यह भी पढ़ें
 

Railway Recruitment: रेलवे की 4000 भर्ती पर अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, बिना किसी परीक्षा के होगा सेलेक्शन

जया बच्चन ने पुणे के इस मशहूर कॉलेज से की है पढ़ाई

जया बच्चन की गिनती अपने समय की पढ़ी-लिखी महिलाओं में होती है। उनकी शुरुआती पढ़ाई भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुणे के एफटीआईआई से ग्रेजुएशन किया। जया बच्चन ने अभिनय की दुनिया के बाद राजनीति में कदम रखा। फिलहाल वो राज्यसभा सदस्य हैं। 

अभिषेक ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई

अभिषेक बच्चन की शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और स्विट्जरलैंड के एग्लॉन बोर्डिंग स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए यूएस के बोस्टन यूनिवर्सिटी में दाखिला तो लिया लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण उन्होंने इसके बाद भी कोई डिग्री हासिल नहीं की और बॉलीवुड में कदम रखा। 

कहां से हुई ऐश्वर्या राय की स्कूली शिक्षा?

ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल से हुई। उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने डीजी रूपारेल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। आर्किटेक्ट बनने के लिए उन्होंने रचना संसद अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में भी एडमिशन लिया था, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। 
यह भी पढ़ें

बिहार जन्मभूमि तो यूपी कर्मभूमि, 4 बार मिल चुका है वीरता पुरस्कार, कुछ ऐसी कहानी है इस राज्य के ‘सिंघम’ की

श्वेता बच्चन ने हासिल की है ये डिग्री


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की पढ़ाई- लिखाई स्विट्जरलैंड से हुई। पहले उन्होंने स्विट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल से शिक्षा हासिल की। इसके बाद यूएस की बोस्टन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया। ऐसे तो अभी तक बच्चन परिवार (Bachchan Family Education) में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। लेकिन अब उनकी बेटी उनसे एक स्टेप आगे निकल गई हैं।

नव्या नवेली नंदा ने इस मशहूर कॉलेज में लिया दाखिला (Navya Naveli Nanda)

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अमेरिका की फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में बैचलर्स डिग्री हासिल की है। वहीं अब वो आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) की डिग्री हासिल कर रही हैं। ये दो साल का डिग्री प्रोग्राम है। उन्होंने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर डाला था। इसके बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है। 

Hindi News/ Education News / कोई हुआ फेल तो किसी ने छोड़ी पढ़ाई, Bachchan Family का ये शख्स है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा 

ट्रेंडिंग वीडियो