scriptIND vs BAN 1st Test: अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश को पिलाया पानी! दोनों ने मिलकर खेली धुआंधार पारी | ind va ban 1st test chennai r ashwin smashed fifty india vs bangladesh ravindra jadeja yashasvi jaiswal | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश को पिलाया पानी! दोनों ने मिलकर खेली धुआंधार पारी

R Ashwin Fifty Against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेली और जडेजा ने उनका बखूबी साथ निभाया।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 03:48 pm

Vivek Kumar Singh

R Ashwin Fifty vs Bangladesh
IND vs BAN 1st Test: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की निराशाजनक प्रदर्शन को दूर कर दिया। दोनों ने अब तक 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर ली है। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जल्दी-जल्दी आउट करके बांग्लादेश भारत पर बढ़त बनाने में कामयाब रहा, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में गुरुवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में पहले दिन चाय तक मेजबान टीम 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए थे। शुरुआत में गेंदबाज़ी के लिए परिस्थितियां अनुकूल थीं और बांग्लादेश के हसन महमूद ने इसका बखूबी फायदा उठाया और 4 विकेट चटका कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। अश्विन भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाड बन चुके हैं। उन्होंने 65 गेंदों में 63 रन बना लिए हैं, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का लगाया है। उनके साथ रवींद्र जडेजा 57 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंच से पहले हसन महमूद ने बरपाया कहर

इससे पहले लंच के तीन ओवर बाद, पंत ने महमूद को प्वाइंट के जरिए चौका लगाकर शुरुआत की। लेकिन अगली ही गेंद पर, पंत ने एक बार फिर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने की कोशिश की, लेकिन इस बार, वह टाइमिंग में देरी कर गए और 52 गेंदों में 39 रन बनाकर सीधे कीपर के पास एक हल्का अंडर-एज लग गया। जायसवाल क्रीज पर सहज बने रहे, खासकर महमूद द्वारा लेग पर कुछ ज्यादा ही स्प्रे करने से उन्हें मदद मिली और उन्होंने 95 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन नाहिद राणा ने उनकी पारी समाप्त की, क्योंकि तेज गेंदबाज की गेंद पर जायसवाल का मोटा बाहरी किनारा अच्छी तरह से पहली स्लिप तक पहुंच गया। जायसवाल ने 118 गेंदों में 56 रन बनाये।
अगले ओवर में राहुल लेग ग्लान्स को नीचे नहीं रख सके और 52 गेंदों में 16 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर शॉट लेग पर कैच आउट हो गए। स्थानीय खिलाड़ी अश्विन को चेपॉक में कम भीड़ से अच्छा स्वागत मिला और उन्होंने अपने आकर्षक पंच और पुल से निराश नहीं किया, जबकि स्लिप के बीच एक प्रहार करते हुए अपना तीसरा चौका हासिल किया। भारत उम्मीद कर रहा होगा कि प्रतिस्पर्धी स्कोर हासिल करने के लिए अश्विन और जड़ेजा रक्षात्मक रुख अपनाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश को पिलाया पानी! दोनों ने मिलकर खेली धुआंधार पारी

ट्रेंडिंग वीडियो