महज 79 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
टॉस हारने के बाद जोश इंग्लिश की अगुवाई में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। नसीम शाह ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर महज 20 के स्कोर पर जेक फ्रेजर मेकगर्क (7) को आउट किया। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने 36 के स्कोर पर आराने हार्डी (12) को पवेलियन भेजा तो 56 के स्कोर पर नसीम शाह ने कप्तान जोश इंग्लिश (7) विकेट के पीछे कैच कराकर कंगारुओं को तीसरा झटका दिया। फिर 72 के स्कोर पर हारिस राऊफ ने मैथ्यू शॉर्ट (22) को अपना शिकार बनाया तो कूपर कनोली 7 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद 79 के स्कोर पर हारिस राऊफ ने ग्लेन मैक्सवेल (0) को अपना दूसरा शिकार बनाते हुए कंगारुओं को 5वां झटका दिया।
पाकिस्तान के सामने रखा 141 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की टीम को छठा झटका युवा गेंदबाज हसनैन ने 88 के स्कोर पर दिया, जब उन्होंने मार्कस स्टोनिस (8) को रिजवान के हाथों कैच कराया। इसके बाद नसीम शाह ने 118 के स्कोर पर एडम जैम्पा (13) को आउट कर 7वां झटका दिया। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने लगातार दो झटके देकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 140/9 पर समाप्त कर दिया। कूपर कनोली चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके। इसलिए उन्हें रिटायर्ड आउट दिया गया।
22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने का मौका
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही ये सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। आज पाकिस्तान के पास 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का सुनहरा मौका है, क्योंकि पैट कमिंस समेत कई सीनियर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।