scriptUPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा(ESE) 2024 का रिजल्ट, रोहित धोंडगे ने किया टॉप | UPSC has released the result of Engineering Services Examination (ESE) 2024 rohit dhondge top the examination | Patrika News
शिक्षा

UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा(ESE) 2024 का रिजल्ट, रोहित धोंडगे ने किया टॉप

UPSC ESE Final Result 2024: UPSC ESE 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देखा जा सकता है। जो भी छात्र इस परीक्षा में…

नई दिल्लीNov 23, 2024 / 04:57 pm

Anurag Animesh

UPSC ESE Final Result 2024

UPSC ESE Final Result 2024

UPSC ESE Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जरुरी अपडेट सामने आ गई है। आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। UPSC ESE 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से देखा जा सकता है। जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठे थे, वो अपना स्कोर कार्ड इस वेबसाइट से देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Rajasthan Board Exam Datesheet 2025: फरवरी में शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब जारी होगी डेटशीट

How to Check UPSC ESE 2024 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट


UPSC ESE 2024 परिणाम देखने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर नोटिस सेक्शन में ESE Result के लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट का pdf देख सकते हैं।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट दिए गए pdf में देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Rajasthan Police Bharti 2024: राजस्थान पुलिस में निकली सब इंस्पेक्टर की भर्ती, योग्यता, फॉर्म डेट, हाइट सहित जानें अन्य जरुरी जानकारी

UPSC ESE 2024: जून में आयोजित की गई थी परीक्षा


UPSC ESE 2024 लिखित परीक्षा (UPSC Engineering Services Exam 2024) इस साल जून महीने में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। UPSC ESE 2024 Interview का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में किया गया था। अब इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

UPSC ESE 2024 Result: रोहित धोंडगे ने किया परीक्षा टॉप


UPSC ESE 2024 Exam में रोहित धोंडगे ने टॉप किया है। हर्षित पांडे दूसरे और लक्ष्मीकांत तीसरे नंबर पर रहे हैं। डी. माधवकुमार, अमन प्रताप सिंह, संचित गोयल क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहें हैं। कुल 206 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। जिसमें सामान्य श्रेणी में 71 उम्मीदवार हैं। वहीं ओबीसी (59), एससी (34), ईडब्ल्यूएस (22) और एसटी (20) श्रेणी के उम्मीदवार शामिल है।

Hindi News / Education News / UPSC ने जारी किया इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा(ESE) 2024 का रिजल्ट, रोहित धोंडगे ने किया टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो