UPSC CSE Interview: नोटिस जरिए बताई गई तारीख
आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 09 दिसंबर, 2024 को घोषित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के परिणाम के आधार पर इंटरव्यू 07.01.2025 से शुरू करने जा रही है। इस परीक्षा के लिए समय पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे से रहेगा और दोपहर के सेशन के लिए 1 बजे से इंटरव्यू का समय रहेगा।
UPSC: डीएएफ जमा करना अनिवार्य
उम्मीदवारों का DAF जमा करना भी अनिवार्य है। जो भी उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय के भीतर डीएएफ-II अंतिम रूप से जमा नहीं कर पाएं हैं, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। साथ ही उन्हें कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा। UPSC की तरफ से जानकारी दी गई है कि चयनित 2845 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस ई-समन को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।